सुगौली : सावन की चौथी सोमवारी को धनही शिवालय मंदिर में सबसे अधिक करीब बीस हजार लोगों ने जल चढ़ाया. महिलाएं और युवतियों ने उपवास रखी. भोले बाबा को जल चढ़ा कर फूल ,बेल पत्र से ढक दिया. भगवान से वरदान मांगे. बोल बम , जय भोले ,हर – हर महादेव की गूंज से मंदिर परिसर गूंजता रहा. पूर्व की भांति मंदिर को फूल मालाओं से सजा दिया गया था. रविवार की देर रात से ही कांवरियों का जत्था जलबोझी के लिए सिकरहना नदी पहुंचने लगा था. कांवरिये बाजे की धुन पर हर -हर महादेव के जयघोष करते जल भरने के लिए पहुंच रहे थे . कांवरिया पथ में प्रशासन की ओर से लाइट की भरपूर व्यवस्था की गयी थी.
कई सामाजिक संगठन कांवरियों की सेवा में लगे हुए थे. संगठन के द्वारा सिकरहना नदी , थाना चौक, मंदिर परिसर में शरबत और फल की व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार स्वयं मुस्तैद थे. कांवरियों में आये महिला-पुरुष और बच्चों की सहायता के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ, अंकुर चौधरी, उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा, इनरदेव सहनी , अशोक सोनी, राजू कुमार, मो. असगर, बलिराम वर्णवाल, राजन कुमार , नारायण कुमार सहित कई दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे. नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित धनही महादेव टोला के ऐतिहासिक पंचमुखी शिवालय में प्रति वर्ष हजारों कांवरियों आते हैं.