14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 हजार कांवरियों ने किया जलाभिषेक

सुगौली : सावन की चौथी सोमवारी को धनही शिवालय मंदिर में सबसे अधिक करीब बीस हजार लोगों ने जल चढ़ाया. महिलाएं और युवतियों ने उपवास रखी. भोले बाबा को जल चढ़ा कर फूल ,बेल पत्र से ढक दिया. भगवान से वरदान मांगे. बोल बम , जय भोले ,हर – हर महादेव की गूंज से मंदिर […]

सुगौली : सावन की चौथी सोमवारी को धनही शिवालय मंदिर में सबसे अधिक करीब बीस हजार लोगों ने जल चढ़ाया. महिलाएं और युवतियों ने उपवास रखी. भोले बाबा को जल चढ़ा कर फूल ,बेल पत्र से ढक दिया. भगवान से वरदान मांगे. बोल बम , जय भोले ,हर – हर महादेव की गूंज से मंदिर परिसर गूंजता रहा. पूर्व की भांति मंदिर को फूल मालाओं से सजा दिया गया था. रविवार की देर रात से ही कांवरियों का जत्था जलबोझी के लिए सिकरहना नदी पहुंचने लगा था. कांवरिये बाजे की धुन पर हर -हर महादेव के जयघोष करते जल भरने के लिए पहुंच रहे थे . कांवरिया पथ में प्रशासन की ओर से लाइट की भरपूर व्यवस्था की गयी थी.

कई सामाजिक संगठन कांवरियों की सेवा में लगे हुए थे. संगठन के द्वारा सिकरहना नदी , थाना चौक, मंदिर परिसर में शरबत और फल की व्यवस्था की गयी थी. मंदिर परिसर से लेकर मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस की व्यवस्था की गयी थी. थानाध्यक्ष सुनील कुमार स्वयं मुस्तैद थे. कांवरियों में आये महिला-पुरुष और बच्चों की सहायता के लिए स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित भाजपा नेता प्रदीप सर्राफ, अंकुर चौधरी, उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा, इनरदेव सहनी , अशोक सोनी, राजू कुमार, मो. असगर, बलिराम वर्णवाल, राजन कुमार , नारायण कुमार सहित कई दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता भीड़ को नियंत्रित करने में लगे थे. नगर पंचायत के वार्ड 14 स्थित धनही महादेव टोला के ऐतिहासिक पंचमुखी शिवालय में प्रति वर्ष हजारों कांवरियों आते हैं.

छौड़ादानो. सावन माह के चौथे सोमवारी को प्रखंड क्षेत्र के कठनौतिया और बैकुंठधाम शिव मंदिर में अहले सुबह से ही शिव भक्तों ने पवित्र जल से जलाभिषेक किया. वहीं पूरा शिव मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गुंजायमान हो गया. कठनौतिया स्थित शिव मंदिर में स्थित भगवान भूतनाथ के संबंध में यह लोक मानता है कि यहां मांगी मन्नतें अवश्य पूरी होती है.
गोविंदगंज. प्रखंड क्षेत्र के गंडक घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रखंड के मलाही, चटिया, नगदहां, मिश्रौलिया, पीपरा व गोविंदगंज आदि घाटों से जलबोझी भक्ति गीतों पर नाचते-गाते सोमेश्वरनाथ नगरी अरेराज पहुंच रहे थे. शिवभक्तों के लिए कई जगहों पर शिविर लगाया गया था.
मधुबन : बूढ़ी गंडक के बाराघाट व बागमती की उपधारा लहलादपुर से खैरवा व कोठिया कांवरियों ने शिवालय में जलाभिषेक किया. कोठिया व खैरवा गांव के श्रद्धालुओं ने जलबोझी कर शिव मंदिर में जलाभिषेक किया. इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया था. प्रखंड के सभी शिवालयों में पूजा-अर्चना की गयी. खैरवा में सुरक्षा को पकड़ीदयाल एसडीओ शैलेश कुमार, डीसीएलआर राहुल कुमार, प्रभारी सह चकिया डीएसपी मुंद्रिका प्रसाद, थानाध्यक्ष संदीप कुमार, सीओ सुनील, राजेपुर थानाध्यक्ष ललित कुमार सिंह, तेतरिया सीओ चंद्रभानू समेत अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी व सुरक्षा बल तैनात थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें