17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोपहिया वाहनों के मूल्य में आयी गिरावट

मोतिहारी : कुछ एजेंसियों में सन्नाटा था. क्योंकि नया मूल्य कंपनी द्वारा नहीं भेजा जा सका था. वहीं कुछ एजेंसियों में वाहनों की बिक्री ज्यादा हो रही थी क्योंकि वहां नये दर पर रेट लिस्ट लगा दिया गया था. मंगल हीरो के अशोक कुमार उर्फ मुन्ना व प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि 1500-2000 रुपये तक […]

मोतिहारी : कुछ एजेंसियों में सन्नाटा था. क्योंकि नया मूल्य कंपनी द्वारा नहीं भेजा जा सका था. वहीं कुछ एजेंसियों में वाहनों की बिक्री ज्यादा हो रही थी क्योंकि वहां नये दर पर रेट लिस्ट लगा दिया गया था. मंगल हीरो के अशोक कुमार उर्फ मुन्ना व प्रबंधक अभिषेक ने बताया कि 1500-2000 रुपये तक जीएसटी लगने के बाद वाहनों के मूल्य में गिरावट आयी है.

ग्लैमर एफआइ 71,788 की जगह 69,452 हजार, मेस्ट्रो स्कूटर 55035 की जगह 52874 रुपया, पैशन प्रो 56405 की जगह 54659 रुपया, सुपर स्पलेंडर 58136 की जगह 56316 रुपया, स्पलेंडर प्लस 51666 की जगह 50110 रुपये में बिकी. इधर ओम साईं टीवीएस रघुनाथपुर के मालिक विनय कुमार सिंह ने बताया कि कंपनी से रेट नहीं आने के कारण बिक्री पर असर पड़ा है.

चार पहिया वाहनों के विक्रेता आरसी इंटरप्राइजेज के मालिक भास्कर भारद्वाज ने कहा कि यहां भी वाहनों का मूल्य कंपनी द्वारा नहीं आया है. ग्राहक दुकान पर है. लेकिन जीएसटी निर्धारण के बाद हमलोग नये मूल्य के निर्धारण के प्रतीक्षा में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें