10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार के सुरक्षा घेरे में घुसने वाले निकले चेन स्नैचर, मॉर्निंग वॉक कर रहे थे सीएम, 2 गिरफ्तार

गुरुवार को चेन छीन कर बाइक से भाग रहे दो शातिर बैरिकेडिंग और सुरक्षा घेरा तोड़ सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब पहुंच गए. मॉर्निंग वाॉक के दौरान अणे मार्ग स्थित आवास से सात सर्कुलर रोड की ओर जा रहे थे मुख्यमंत्री ने जब तेज रफ्तार बाइक को अपनी ओर आता देख फुटपाथ की ओर दौड़ पड़े.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा घेरा को तोड़ते हुए गुरुवार को दो अंजान बाइक सवार तेज रफ्तार से सीएम नीतीश कुमार के काफी करीब पहुंच गये. तेज रफ्तार बाइक को अपनी ओर आता देख सीएम भी घबरा गये और तुरंत फुटपाथ की ओर दौड़ पड़े. जब तक सिक्योरिटी में तैनात सुरक्षाकर्मी कुछ समझ पाते, तब तक बाइक सवार दोनों लड़के भागने के दौरान गिर गये. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दौड़ कर दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने उनकी पल्सर 220 बाइक को जब्त कर सचिवालय थाना भेज दिया. गिरफ्तार दोनों लड़के मसौढ़ी के रहने वाले है. एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. दोनों चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देकर भाग रहे थे. भागने के क्रम में सिक्योरिटी का घेरा को तोड़ दोनों युवक मुख्यमंत्री के नजदीक पहुंच गये.

एनएन कॉलेज के पास महिला से पहले छीनी थी चेन

एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों युवक ने सुबह करीब साढ़े छह बजे बोरिंग कैनाल रोड की रहने वाली शशि सिन्हा के गले से सोने की चेन झपट कर एएन कॉलेज के आगे कूड़ा डंपिंग यार्ड के रास्ते अटल पथ की की ओर भागे. अटल पथ के नीचे के रास्ते होते हुए दोनों बाइक सवार हड़ताली मोड़ होते हुए बेली रोड पहुंचे और इसके बाद दूसरी घटना को अंजाम देने के लिए अणे मार्ग में घुस गये. इसी दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने जब रोका तो दोनों ने अपनी बाइक तेज कर दी. पीछे से जब पुलिस ने खदेड़ना शुरू किया तो दोनों बाइक सवार सात सर्कुलर रोड में घुस गये और भागने के क्रम में बैरिकेडिंग तोड़ कर सीएम सुरक्षा घेरा में घुस गये. बाइक घुसते ही वहां हड़कंप मच गया. तेज रफ्तार बाइक को अपने पास आता देख सीएम भी बचकर फुटपाथ की ओर दौड़ गये, लेकिन आगे जाकर दोनों बाइक सवार गिर गये, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने दोनों को पकड़ लिया.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे एसएसपी

घटना के बाद सुरक्षाकर्मी एक्टिव हो गये. एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. बाइकर्स से पूछताछ की गयी. बाइक का नंबर बीआर 01 डीके 7148 है. बाइक हिमांशु नाम का युवक चला रहा था, उसी के नाम पर बाइक भी है. दूसरा युवक का नाम सूरज है. एसएसपी ने बताया कि दोनों के घर पर भी छापेमारी की गयी है.

Also Read: पीएम मोदी इस दिन पटना-रांची वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखा सकते हैं हरी झंडी, जल्द जारी होगा शेड्यूल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें