21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CET-B.Ed 2023 के लिए बिहार में पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने भरा फॉर्म, 22 मार्च तक करा सकते हैं करेक्शन

20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा था. विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 20 मार्च को समाप्त हो गयी. आवेदकों को सीइटी-बीएड-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह का समय दिया गया था.

पटना. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री 2023 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने की प्रक्रिया 20 मार्च को समाप्त हो गयी. इस दौरान राज्य भर के 1,84,233 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन जमा किया, इसमें 96,673 महिला व 84,560 पुरुष शामिल हैं. इस बार महिला अभ्यर्थियों की संख्या पुरुष अभ्यर्थियों से अधिक है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जो आवेदन की संख्या से यह दर्शाता है कि महिलाओं का इस पाठ्यक्रम के प्रति अधिक रुझान होने लगा है. प्रत्येक शहर में महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग परीक्षा केंद्र होंगे. कुलपति ने कहा कि शिक्षा शास्त्री के लिए 255 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. शिक्षा शास्त्री अभ्यर्थियों का नामांकन केवल कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में ही होगा.

सबसे अधिक 53,172 अभ्यर्थियों ने पटना के परीक्षा केंद्रों का किया चुनाव

सीइटी-बीएड-2023 के राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार मेहता ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य भर के 11 शहरों में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें पटना शहर का परीक्षा केंद्र 53,172 संख्या के साथ अभ्यर्थियों की पहली पसंद हैं. वहीं, दरभंगा के परीक्षा केंद्रों के लिए 26,269, मुजफ्फरपुर के केंद्रों के लिए 22,141, गया के केंद्रों के लिए 13,795, मधेपुरा के केंद्रों के लिए 13,570, आरा के केंद्रों के लिए 11,683, पूर्णिया के केंद्रों के लिए 10,494, भागलपुर के केंद्रों के लिए 9,775, छपरा के केंद्रों के लिए 8,230, मुंगेर के केंद्रों के लिए 7,762 और हाजीपुर के केंद्रों के लिए 7,117 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है.

30 मार्च से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे

प्रो मेहता ने बताया कि निर्धारित अवधि में आवेदन के वक्त अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा. प्रो मेहता ने बताया कि अभ्यर्थी 30 मार्च से प्रवेशपत्र डाउनलोड कर सकेंगे. दो वर्षीय बीएड और शिक्षा शास्त्री 2023 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन आठ अप्रैल (शनिवार) को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक होगा. अभ्यर्थियों को अपने परीक्षा केंद्र पर नौ बजे पहुंचना अनिवार्य होगा. इस दौरान किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी हेल्पलाइन नंबर 07314629842 और इ-मेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं.

22 तक करवा सकते हैं सुधार

प्रो मेहता ने बताया कि 20 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा था. विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने की तिथि 20 मार्च को समाप्त हो गयी. आवेदकों को सीइटी-बीएड-2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए एक माह का समय दिया गया था. आवेदन करते वक्त पंजीयन के समय अगर किसी अभ्यर्थी से नाम, माता-पिता के नाम, कोटि और लिंग में किसी प्रकार की त्रुटि हो गई हो, तो ऐसे अभ्यर्थी सीइटी-बीएड की आधिकारिक वेबसाइट पर दिये गये प्रपत्र में भरकर इ-मेल आइडी helpdeskcetbed2023@gmail.com पर 22 मार्च तक सुधार करा सकते हैं. सुधार के क्रम में प्रभावित होने वाला अतिरिक्त शुल्क अभ्यर्थी को देना होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel