बक्सर .
बिहार में बढते अपराध, सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेस 12 जून को समाहरणालय के पास प्रदर्शन करेगी. संगठन के राज्यव्यापी आह्वान के तहत बक्सर जिला इकाई द्वारा यह निर्णय लिया गया है. जिला अतिथि गृह में सोमवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर यह जानकारी युवा कांग्रेस के जिला प्रभारी राम सिंह चौधरी ने दी. उन्होंने कहा कि बक्सर जिला समेत पूरे राज्य में अपराध बेलगाम हो गया है. अपराधी दिन दहाड़े हत्या, लूट व रेल जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सरकारी कार्यालयों में बगैर चढ़ावा कोई भी कार्य नहीं हो रहा है. जिससे आम जनता त्रस्त है. राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत बक्सर नगर स्थित अम्बेडकर चौक के पास एक जन सभा का आयोजन किया जाएगा और समाहरणालय का घेराव किया जायेगा.इस क्रम में प्रदेश महासचिव पंकज उपाध्याय ने बताया की पूरे बिहार मे युवा कांग्रेस बेरोजगारी, पलायन व बढ़ते अपराध के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करेगी और राज्य सरकार की नाकामियों का पर्दाफाश करेगी. मौके पर आशुतोष त्रिपाठी, प्रभात कुमार, लक्ष्मण उपाध्याय, जय प्रकाश उपाध्याय व आलोक पासवान आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है