नावानगर
. स्थानीय गांव निवासी पप्पू पासी 23 अगस्त से लापता है. इसको लेकर पिता राम किशोर पासी द्वारा नावानगर थाना में आवेदन देकर खोजबिन करने का गुहार लगाया गया है. पिता ने अपने आवेदन में लिखा है कि मेरा बेटा पप्पू पासी उम्र 35 वर्ष 23 अगस्त से गायब है. अपने स्तर से हर जगह खोज बिन किया गया. तक हार कर 28 अगस्त को थाना में आकर आवेदन दे रहा हूं. इसकी पुष्टि करते हुए नावानगर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

