बक्सर. अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय लिपिक संवर्ग के कर्मी आगामी 20 अगस्त से कार्य ठप कर अनिश्चित हड़ताल पर जायेंगे. इसकी घोषणा समाहरणालय सभाकक्ष में बुधवार को हुई़ बिहार अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई की बैठक के बाद की गई. लिपिक संवर्गीय कर्मियों की बैठक की अध्यक्षता अशोक कुमार मिश्र ने की. इस क्रम में संघ द्वारा 20 प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई गई तथा 20 अगस्त से कार्यालय के कार्य ठप करने का एलान किया गया. संघ के जिला मंत्री संजय कुमार त्रिपाठी द्वारा लिपिकों के मांगों के संबंध में अवगत कराया गया. जिसमें समाहरणालय अनुसचिवीय कर्मियों के वेतन विसंगति को दूर करना, कर्मियों को राज्यस्तीय संवर्ग बनाने के प्रयास को समाप्त कर गृह जिला में पदस्थापन करना, इंटरमिडिएट योग्यता आधारित वेतनमान मूल कोटि का ग्रेड-पे वेतन 2800 लेवल-5 करना, प्रोन्नति संरचना हेतु नया संवर्ग सेवा नियमावली का गठन करना. जिला समाहर्ता के नीजी सहायक के पद पर योग्य एवं अनुभवी लिपिक को बिहार बोर्ड मिसलेनियस रूल 1958 के तहत पदस्थापित करना, रूपांतरित सुनिश्चित वृति योजना अन्तर्गत सोपान में निर्धारित ग्र्रेड-पे/लेवल का लाभ प्रदान करना एवं कर्मियों एवं उनके आश्रितों को कैशलेस चिकित्सा व्यवस्था का प्रावधान करने समेत कुल दस मांगें शामिल हैं. अनुश्चिताकालीन हड़ताल पर जाने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. जिसमें जिला के सभी अंचल/प्रखंड/अनुमंडल एवं समाहरणालय के तमाम लिपिकों की सहमित प्राप्त हुई. बैठक में प्रदीप कुमार पाण्डेय, विरेन्द्र प्रसाद, कुलश्रेष्ठ चौधरी, रमेश प्रसाद, विरेन्द्र कुमार, राजीव कुमार, मुकेश त्रिपाठी, जगनारायण राय, चंदन पाण्डेय, चन्द्र भूषण कुमार, सुमन लाल, ओम प्रकाश, महताब अहमद, ज्ञान प्रकाश पाल, शशि कान्त, सतीश कुमार, रितेश कुमार, धर्मपाल कुमार व अजीत कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

