राजपुर.
प्रखंड के सभी पंचायत में चल रहे भूमि सर्वेक्षण का कार्य इन दिनों तीव्र गति से शुरू हो गया है.सरकार के तरफ से सर्वे में आई कई तकनीकी एवं प्रशासनिक समस्याओं को दूर कर लिया गया है.सर्वर में आई तेजी से भूमि सर्वेक्षण का काम तेज हो गया है. कार्यालय खुलते ही भूमि सर्वेक्षण कार्यालय पर कार्यरत कर्मी भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया के तहत रैयतों के जमा सभी कागजात को ऑनलाइन करने में लगे हुए हैं. तकनीकी में सुधार होने से सर्वे अमीनो के तरफ से डाटा अपलोड करने के लिए दिए गए आवेदन के साथ स्व घोषणा पत्र को ऑनलाइन दर्ज करने की समस्याएं दूर हो गयी है. काम कर रहे सर्वेक्षण कर्मियों ने बताया कि सर्वर का काम ठीक हो जाने से अब इसकी प्रक्रिया तेजी से हो रही है. सरकार ने 31 मार्च तक भूमि सर्वेक्षण से संबंधित रैयतों को आवश्यक कागजात जमा करने का निर्देश दिया है.जिस निर्देश के आलोक में काम तेजी से हो रहे हैं. अभी तक चल रही प्रक्रिया में जिन लोगों ने अपना कागजात जमा कर दिया है.उन सभी रैयतों के कागजात को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. इसके बाद अगली प्रक्रिया में स्वयं भूमि सर्वेक्षण कार्य स्थल पर पहुंचकर उससे संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे. इससे पूर्व जो भी रैयत अपना कागजात जमा नहीं किए हैं. वह शीघ्र ही जमा करना सुनिश्चित करेंगे. अभी सरकार के तरफ से जारी निर्देश के आलोक में आगामी 31 मार्च तक आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी. अगले आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. तब तक फिलहाल रैयतों के जमा दस्तावेज को ऑनलाइन अपलोड किया जा रहा है. अमित कुमार, प्रखंड भूमि सर्वेक्षण पदाधिकारी राजपुरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

