केसठ
. प्रखंड के पुराना बाजार स्थित उप डाकघर में लिंक नहीं रहने के कारण कार्य ठप है. जिसे जमा-निकासी समेत अन्य कार्य बंद हैं. जिसे रोजाना उपभोक्ता निराश होकर वापस लौट जाते हैं. एजेंटों का कहना है कि जब से आईटी 2.0 सॉफ्टवेयर का नया अपडेट लागू हुआ है, तभी से केसठ उप डाकघर का कामकाज बुरी तरह प्रभावित है. अभिषेक द्विवेदी, संतोष कुमार, अंजली समेत अन्य लोगों ने बताया कि लिंक नहीं रहने से आरडी, एफडी, बचत खाता, जमा-निकासी, पार्सल, मनी ऑर्डर और अन्य सेवाएं पूरी तरह बाधित हो चुकी हैं. उनका कहना है कि आम दिनों में ही यहां भीड़ अधिक रहती है, ऐसे में काम पूरी तरह रुक जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण खाताधारकों का कहना है कि रोजमर्रा की जरूरतों के लिए लोग डाकघर पर निर्भर रहते हैं.लेकिन विगत दो हफ्तों से कार्य बंद रहने से लोगों को आर्थिक दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. इस संबंध में जब एसपीएम से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि समस्या की जानकारी उच्च अधिकारियों एसडीआई डुमरांव और डाक अधीक्षक आरा को दे दी गई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

