डुमरांव
. प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में आवास योजना को लेकर लाभूकों के बीच पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय जानकारी ले रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2024-25 में डुमरांव प्रखंड के 2014 लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ मिलेगा, जिसमें 1859 लाभुकों के खाते में प्रथम किस्त का 40 हजार रुपया भेजा जा चूका है, बीडीओ ने बताया कि जो लाभुक कुर्सी लेबल तक काम पूरा करा चूकें है उनमें 1030 लोगों को दूसरे किस्त का 40 हजार राशि उनके खाते में भेज दी गयी है, वहीं तीसरे किस्त में जो लाभुक छत का निर्माण पूरा करा चूकें है उनमें 398 लाभुकों को 40 हजार की राशि उनके खाते में भेजा जा चुका है. बीडीओ ने बताया कि लगभग 1600 लाभार्थियों को पीछले डेढ़ माह के भीतर पैसा भेजा जा चुका है, किसी को 15 दिन पहले भी भेजा गया है. इसको लेकर हमलोग लगातार अनुश्रवण कर रहे हैं. बैठकें कर के लाभूकों से संपर्क कर के कि, अब आप अपना घर बनाइए, बीडीओ ने कहा कि वैसे लोगों को भी चिंहित किया गया है जो लोग आवास बनाने से भाग रहें हैं वैसे लोगों पर एफआईआर व निलाम पत्र वाद भी दायर कराया जाएगा, इसको लेकर सभी आवास कर्मी फिल्ड में रहके लगातार इसकी निगरानी कर रहे हैं. बीडीओ ने बताया कि हम खुद इसके लिए पंचायतों में निकलते हैं, इसको लेकर सभी लाभार्थियों को टार्गेट सेट किया गया है की सभी लोग जून माह के पहले अपना आवास कार्य पूर्ण कर लें. ताकि बरसात के पहले आवास निर्मित हो जाए, ऐसे समय पर जो लाभुक इसपर कोई अनदेखी करते हैं तो उनके उपर सार्टिफिकेट केस राशि वसुली कर एफआईआर भी दर्ज कराया जाएगा और जो सहायक या कर्मी इसमें लापरवाही करेंगे तो उनके खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें एक आवास सहायक पर रिपोर्ट भी गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

