नावानगर. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रीति राज को विभाग द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इस दौरान उन्हें जिला कल्याण कार्यालय किशनगंज में रहने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर सरकार के अपर सचिव अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग पटना द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है. पत्र में अपर सचिव ने लिखा है कि 10 अप्रैल 25 को कम्प्यूटर का फंक्शनल नॉलेज की परीक्षा में वीक्षक द्वारा चिट पुर्जा के साथ पकड़ा गया था. तब इनके द्वारा वीक्षक के साथ अशोभनीय शब्दों का प्रयोग किया गया. साथ ही 19 अप्रैल को बिना सूचना अनुपस्थित रहने तथा 21 अप्रैल 25 से 20 मई 25 तक उपार्जित अवकाश बिना स्वीकृत के छुट्टी पर रहने को लेकर यह कदम उठाया गया है. प्रीति राज नावानगर के प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी के अलावे प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

