13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजी, जिले की चारों सीटों के लिए छह नवंबर को होगा मतदान

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गयी. इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है.

बक्सर. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को बिहार विधानसभा आम निर्वाचन की घोषणा कर दी गयी. इसी के साथ जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है तथा चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव की डुगडुगी बज गयी है. समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ विद्यानंद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि बिहार में 6 एवं 11 नवंबर को दो चरणों में चुनाव होगा. बक्सर जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए प्रथम चरण में छह नवंबर को मतदान कराया जायेगा. जिसकी तैयारियां पहले ही शुरू कर दी गई थी. पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने बताया कि चुनाव को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए अर्द्ध सैनिक बल की आठ कंपनियां पहुंच चुकी हैं. चुनाव में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. जाहिर है कि जिले में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की कुल संख्या चार हैं. जिनमें 199 ब्रह्मपुर, 200 बक्सर, 201 डुमरांव एवं 202 राजपुर (अजा) हैं. दस अक्तूबर को जारी होगी अधिसूचना : डीएम ने बताया कि प्रथम चरण में चारों विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव की अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगी और उसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी. नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है. 18 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा 20 अक्टूबर तक अभ्यर्थिता वापस ली जायेगी. 06 नवंबर को मतदान कराया जायेगा तथा 14 नवंबर को बाजार समिति परिसर स्थित मतगणना हॉलों में वोटों की गिनती की जायेगी. चारों विधानसभा में 12 लाख से अधिक मतदाता : चारों विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1285136 हैं. इनमें से पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 677494 तथा महिला निर्वाचकों की कुल संख्या 607631 हैं. सबसे अधिक 341934 निर्वाचक ब्रह्मपुर विधानसभा में तथा सबसे कम 285787 बक्सर विधानसभा क्षेत्र में हैं. तैनात होंगे 158 सेक्टर पदाधिकारी : डीएम ने बताया कि चारों विधानसभा क्षेत्रों में सफलता पूर्वक चुनाव संपन्न कराने हेतु कुल 158 सेक्टर पदाधिकारियों की तैनाती की जायेगी. जिसमें ब्रह्मपुर के लिए- 44, बक्सर-34, डुमरांव के लिए-40 एवं राजपुर (अजा) क्षेत्र के लिए-40 सेक्टर पदाधिकारी व उनके साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति होगी. इन जगहों पर बने हैं डिस्पैच सेंटर : चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जगहों पर डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं. जहां से पोलिंग पार्टियों की रवानगी की जायेगी. ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दो बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ उच्च विद्यालय ब्रह्मपुर, बक्सर के लिए मध्य विद्यालय चुरामनपुर व उच्च माध्यमिक विद्यालय चुरामनपुर, डुमरांव के लिए 2 राज उच्च विद्यालय डुमरांव तथा राजपुर (अजा) के लिए मध्य विद्यालय राजपुर व प्रखंड कार्यालय राजपुर शामिल हैं. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के मतदान के पश्चात सभी पोल्ड इवीएम मशीनों को बाजार समिति बक्सर में संग्रहण किया जायेगा. ये होंगे निर्वाची पदाधिकारी : सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी बनाए गए हैं. जो संबंधित विधानसभा के लिए चुनाव की जिम्मेवारी संभालेंगे. ब्रह्मपुर विधानसभा के लिए डुमरांव के भूमि सुधार उप समाहर्ता टेश लाल सिंह, बक्सर विधानसभा के लिए सदर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, डुमरांव के लिए डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार तथा राजपुर (अजा) के निर्वाची पदाधिकारी बक्सर के भूमि सुधार उप समाहर्ता शशि भूषण होंगे. विधानसभावार मतदान केंद्रों व मतदाताओं की संख्या विधानसभा मतदान केंद्र सं मतदाता संख्या ब्रह्मपुर 418 341934 बक्सर 346 285787 डुमरांव 382 322024 राजपुर 421 335391

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel