डुमरांव
. डुमरांव प्रखंड अंतर्गत डुमरांव व राजपुर विधानसभा में बीएलओ द्वारा बीएलओ एप के माध्यम से लगातार मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा, ये सभी गतिविधि विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत डुमरांव प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय की देखरेख में प्रखंड स्तर पर कैंप आयोजित कर इस कार्य को गतिशीलता दी जा रही है. सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि प्राप्त सूचना के अनुसार डुमरांव विधानसभा अंतर्गत कुल 89407 मतदाताओं में 12 हजार से ऊपर और राजपुर विधानसभा अंतर्गत 53100 मतदाताओं में 6500 से ऊपर का सत्यापन बीएलओ ऐप से हो चुका है, बीडीओ ने बताया कि आम मतदाता स्वयं भी इसे बिना बीएलओ के स्वयं भी घर बैठे आनलाइन माध्यम से अपना सत्यापन कर सकते हैं, उन्होंने बताया कि इसी सत्यापन के आधार पर प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होगा, जिस पर दावा आपत्ति प्राप्त की जाएगी. मौके पर कैंप में तमाम बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

