डुमराव. राष्ट्रीय सेवा योजना सुमित्रा महिला महाविद्यालय में स्वयंसेवकों एवं छात्राओं द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के सम्मान में बुधवार को सेमिनार हॉल में सद्भावना दिवस संगोष्ठी तथा पौधा वितरण कर मनाया गया. संगोष्ठी के दौरान एनएसएस के स्वयंसेवकों एवं अन्य अन्य छात्राओं ने अपनी-अपनी बात को रखी. उपस्थित सभी छात्राओं को राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर पौधा प्राचार्य सह अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना के डॉ शोभा सिंह, कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर शंभू नाथ शिवेंद्र, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, प्रोफेसर मनोज कुमार, प्रोफेसर वीरेंद्र बृंद बिहारी सिंह, प्रोफेसर दिनेश सिंह के द्वारा वितरण किया गया. संगोष्ठी के दौरान प्राचार्या ने बताई कि भारत विविधताओं से भरा देश है, जहां अलग-अलग धर्म, जाति, भाषा और संस्कृति के लोग साथ रहते हैं. इस विविधता को एकता में बदलना आसान नहीं होता, लेकिन जब समाज में आपसी भाईचारा सहिष्णुता और सद्भाव कायम रहे तो यही विविधता हमारी ताकत बन जाती है, इसी सोच को मजबूत करने के लिए प्रत्येक वर्ष 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाता है. डॉ शिवेंद्र ने बताया कि यह दिन भारत के दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे देश में आपसी भाईचारे, एकता, अमन और मेलजोल की भावना को बढ़ावा देता है. वहीं डॉ संजय सिंह ने बताया कि सद्भावना दिवस का असली उद्देश्य समाज को यह संदेश देना है कि किसी भी देश की प्रगति केवल आर्थिक विकास से नहीं बल्कि सामाजिक सौहार्द और आपसी समझ से होती है. अगर समाज में आपसी दूरी और भेदभाव होंगे तो विकास अधूरा रह जाएगा इसके साथ ही कई छात्राओं ने भी इस मौके पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी. मौके पर खुशी कुमारी, काजल कुमारी, नेहा कुमारी, नूरी, राजश्री चौहान, लक्ष्मी कुमारी, प्रियंका कुमारी, शिखा कुमारी, सुप्रिया, नंदिनी, रीता, श्वेता, चंचल, प्रियांशी, साक्षी, निशा, फरजाना खातून, चंदा खातून, सितारा खातून, मरियम खातून सहित अन्य स्वयंसेवक एवं छात्राएं मौजूद रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

