buxar news : बक्सर. आने वाले दिनों में शहर स्थित किला मैदान में बड़े वाहन अब खड़ा नजर नहीं आयेंगे. इनके लिए किला मैदान के पीछे बगल में वाहन स्टैंड बनाया जायेगा. इसको लेकर कवायद जारी है. नगर परिषद के चेयरमैन कमरुन निशा के प्रतिनिधि नेयमतुल्लाह फरीदी ने कहा कि किला मैदान की सफाई कराकर उसे चकाचक कर दिया गया है. किला मैदान की पेंटिंग करायी गयी है. खिलाड़ियों के लिए किला मैदान को साफ-सुथरा रखने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. किला मैदान में दो यूरिनल महिलाओं और एक पुरुषों के लिए निर्माण कराये जा रहे हैं. चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहा कि आने वाले दिनों में किला मैदान में तिरंगा लहराता नजर आयेगा. इसकी प्रक्रिया टेंडर से करने को लेकर नप के इओ से बातचीत हो चुकी है. टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही तिरंगा भी लहराता नजर आयेगा. वहीं, एक किनारे बाक्सकेट ग्राउंड भी तैयार किया जा रहा है. उन्होंने जिले के लोगों से आग्रह किया है कि किला मैदान में बस, ट्रक व पिकअप खड़ा न करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

