10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: नगर में सिंडिकेट से गोलंबर एवं बाईपास में लगी रही वाहनों की घंटों जाम, लोग परेशान

नगर के सिंडिकेट से गोलंबर एवं बाईपास रोड में सोमवार को अचानक 10 बजे के बाद वाहनों की जाम लग गयी.

बक्सर. नगर के सिंडिकेट से गोलंबर एवं बाईपास रोड में सोमवार को अचानक 10 बजे के बाद वाहनों की जाम लग गई. जिसके कारण नगर वासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं देखते ही देखते वाहनों की लंबी लाइन नगर के बाईपास रोड के साथ ही गोलंबर रोड मे लग गयी. जाम मे दो पहिया वाहनों के साथ ही चार पहिया वाहन, यात्री बस, ऑटो, ई-रिक्सा समेत अन्य प्रकार के वाहन जाम में फंसे रहे. सर्वाधिक परेशानी विद्यालय के बच्चों को आने जाने में उठानी पड़ी. विद्यालय वाहन भी घंटों जाम मेें फंसे रहे. जिससे बच्चों को परेशानी कायम रही. बच्चे विद्यालय से घर काफी विलंब से पहुंचे. वहीं निर्धारित स्थल पर परिजन पहुंच अपने बच्चों को पहुंंचने का इंतजार करते रहे. जाम की स्थिति ऐसी थी कि दो पहिया वाहन तो दूर पैदल चलने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा. गंभीर रूप से जाम की स्थिति दो से तीन घंटे तक बनी रही. इस दौरान रेंगकर वाहन गोलंबर से सिंडिकेट रोड तथा बाईपास रोड से गोलंबर की ओर जाने वाली वाहनों का संचालन प्रभावित हुआ. जाम की स्थिति को नियंत्रित करने में ट्रैफिक पुलिस नतमस्तक दिखी. ट्रैफिक विभाग की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को घंटों परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम की समस्या दो पहिया वाहनों के यत्र-तत्र व बेतरतीब ढंग से पहले निकलने के चक्कर में जाम की समस्या और भी गंभीर हो गई. दो पहिया वाहनों के बेतरतीब ढंग से जाम में खडा हो जाने के बाद अन्य चार पहिया व वाहनों संचालन रूक गया था. बड़े वाहनों एवं विद्यालय के वाहनों के कर्मियों के प्रयास से काफी मशक्कत के बाद वाहनों के लिए आवागमन की शुरूआत कराया गया. जिसके बाद धीरे-धीरे वाहनों का संचालन शुरू हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel