डुमरांव
. डुमरांव शहर के बीच से गुजरने वाली एन एच 120 सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों के चलते लोगों को इस सड़क पर आवागमन करने में वर्षों से परेशानियों का सामना करना पड़ है, जब कि सड़क पर उभरे गड्ढों में जब वाहनों के पहिए जातें हैं तो बैठे सवारी को ऐसा लगता है कि इस सड़क पर सफर के दौरान थकान से बीमार पड़ जाएंगे, लोगों का कहना है कि सैकड़ों किलोमीटर की दूरी तय कर शहर की स्टेशन रोड सड़क पर जब लोग आते हैं तो सड़क की हालत देखकर मन घबड़ाता है जिसके चलते लोगों के चेहरे चिंता बढ़ जाती है. लोगों ने बताया कि जब वाहन चालक इस सड़क पर आतें-जाते हैं तो कुछ ही दूरी की सफर तय करने के बाद लोगों को मुश्किलों का सामना कर थकान महसूस होने लगता हैं. शहर के बीच से गुजरने वाली इस स्टेशन रोड की सड़क को लोग वर्षों बायपास की मांग करते रहे, लोगों ने बताया कि इस सड़क को पहले पीसीसी किया गया था, तब चलना आसान हो गया था. परंतु सड़क काफी खराब हो जाने के बाद यह सड़क जगह-जगह धसने और टूटने लगी, जिसके कारण सड़क पर अनगिनत गड्ढा होने से वाहनों का जगह-जगह ब्रेक लगने लगाना पड़ता है, लोगों ने बताया कि लग्न शादी का समय चल रहा है जिससे सड़क पर भीड़ बढ़ गयी है जिसके कारण इस सड़क पर उभरे गड्ढे में वाहनों को निकालने में वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते डुमरेजनी मोड से लेकर राज हाइस्कूल मोड़ तक वाहनों को रेंगते हुए बाहर निकालने में काफी समय लग जाता है और लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है. लोगों ने बताया कि जब तक शहर के बाहर से बाइपास नहीं बन जाता तब तक समस्या से निजात नहीं मिलने वाला, वहीं वाहन चालक राघवेंद्र कुमार, संजय सिंह, रोहित, मनोज ने ने बताया कि सड़क पर उभरे गड्ढे से वाहनों को धीरे-धीरे निकालना पड़ता है, जब कि तेज धूप के बीच परेशानी और बढ़ जाती है. जब कि सड़क पर जाम की स्थिति बनने पर राहगीरों को भी फजिहत झेलनी पड़ती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

