20.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरों में दुबके लोग, सब्जियों की पैदावार घटी

माघ माह के आगमन के साथ ही ठंड ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है.

डुमरांव. माघ माह के आगमन के साथ ही ठंड ने अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है. शनिवार को पूरे दिन सूर्य देव के दर्शन नहीं हो सके, जिससे ठंड का असर और अधिक बढ़ गया. भीषण ठंड ने मनुष्य, पशु और खेती-तीनों को बुरी तरह प्रभावित किया है. हालात ऐसे हैं कि जनजीवन पूरी तरह से सिमट गया है और लोग केवल अत्यावश्यक कार्यों के लिए ही घरों से बाहर निकल रहे हैं. बढ़ती ठंड का सबसे अधिक असर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं पर देखने को मिल रहा है. अधिकांश लोग सर्दी, खांसी और बुखार की चपेट में हैं. ठंड के कारण गांव की गलियां और खेल के मैदान सूने पड़े हैं. लोग दिनभर घरों में दुबके रहने को मजबूर हैं. ठंड से बढ़ी बीमारियां, मरीजों की संख्या दोगुनी : अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ श्रुति प्रकाश ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में सर्दी-खांसी के मरीजों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है. उन्होंने लोगों को सलाह दी कि बच्चे और बुजुर्ग सुबह-शाम घर से बाहर न निकलें, गर्म कपड़ों से शरीर ढक कर रखें तथा गुनगुना पानी पिएं. डॉ ने स्नान के दौरान विशेष सावधानी बरतने की भी अपील की. उन्होंने कहा कि हमेशा गुनगुने पानी से स्नान करें और पहले पैरों पर पानी डालें. ठंड के कारण नसें सिकुड़ जाती हैं, ऐसे में सीधे सिर पर पानी डालने से ब्रेन हेमरेज या हार्ट अटैक की आशंका बढ़ सकती है. ठंड से पशुओं की भी बढ़ी परेशानी : भीषण ठंड का असर दुधारू पशुओं पर भी साफ दिखाई दे रहा है. ठंड के कारण पशुओं का दूध उत्पादन घट गया है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. पशु बीमार पड़ रहे हैं और उनकी देखभाल करना चुनौती बन गया है. ठंड से बचाव के लिए लोग हीटर, ब्लोअर आदि का सहारा ले रहे हैं. साथ ही पशुओं को मेथी, गुड़ और अजवाइन का मिश्रण खिलाया जा रहा है, ताकि ठंड का असर कम हो सके. सब्जियों की पैदावार घटी, दाम आसमान पर : ठंड की वजह से सब्जियों की पैदावार में भारी गिरावट आयी है, जिसका सीधा असर बाजार कीमतों पर पड़ा है. बैंगन की कीमत 40 रुपये से बढ़कर 60 रुपये प्रति किलो हो गयी है. टमाटर 50 से 60 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. हरा मटर का भाव जहां कुछ दिन पहले घटकर 30 रुपये था, वह फिर से बढ़कर 40 रुपये हो गया है. हरी मिर्च के दाम में भी प्रति किलो 20 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़ने से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है. कड़ाके की ठंड ने पूरे इलाके को अपनी गिरफ्त में ले लिया है. आम जनजीवन प्रभावित है और लोग इस ठंड से राहत मिलने की आस लगाये बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel