8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुरेश को औद्योगिक व प्रफुल्ल को मिली नावानगर के थानाध्यक्ष की कमान

जिले की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने की नियत से पांच थानों के थानाध्यक्षों समेत 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

बक्सर. जिले की विधि-व्यवस्था को दुरुस्त करने की नियत से पांच थानों के थानाध्यक्षों समेत 13 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी के निर्देश पर यह कार्रवाई पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने किया है. नये साल में एसपी द्वारा की गई इस कार्रवाई से महकमे में हड़कंप मच गया है. तबादले से संबंधित पुलिस कार्यालय द्वारा जारी आदेश के मुताबिक संजय कुमार सिंह-2 को औद्योगिक क्षेत्र थाना के थानाध्यक्ष पद से हटाकर उन्हें पुलिस केंद्र भेजा गया है, जबकि पुलिस केंद्र में तैनात सुरेश कुमार सिंह को औद्योगिक क्षेत्र थाना के थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है. अनुसूचित जाति/अनु जनजाति थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा को हटाकर पुलिस केन्द्र तथा उनके जगह पर ब्रह्मपुर थाना में तैनात पुअनि राहुल कुमार को एससी/एसटी थानाध्यक्ष बनाया गया है. इसी तरह कृष्णाब्रह्म के थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम को पुलिस केंद्र में स्थानांतरित कर डआईयू शाखा में पदस्थापित रवि कुमार को वहां के थानाध्यक्ष की जवाबदेही सौंपी गई है. धनसोईं थानाध्यक्ष रितेश कुमार दुबे का स्थानांतरण पुलिस केंद्र में कर टाउन थाना में तैनात विकास कुमार-1 को उनके जगह पर नया थानाध्यक्ष बनाया गया है. नावानगर की थानाध्यक्ष कुसुम कुमारी केसरी को पुलिस केंद्र में तैनात कर वहां के नये थानाध्यक्ष की जिम्मेवारी प्रफुल्ल कुमार को दी गयी है. पुअनि प्रफुल्ल कुमार फिलहाल टाउन थाना में तैनात थे. इनके अलावा डुमरांव के अंचल पुलिस निरीक्षक श्रीनाथ सिंह को वहां से हटाकर पुलिस केंद्र भेजा गया है, जबकि डुमरांव अंचल पुलिस निरीक्षक की कमान पुनि अरविंद कुमार तथा पुनि संतोष कुमार को पुलिस केंद्र से हटाकर एएलटीएफ/ एएनटीएफ का प्रभारी बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel