24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने हुई टक्कर में दो युवक घायल, एक की हालत गंभीर

थाना क्षेत्र के ईसापुर खीरी मुख्य मार्ग पर मंगराव पुल के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये.

Audio Book

ऑडियो सुनें

राजपुर.

थाना क्षेत्र के ईसापुर खीरी मुख्य मार्ग पर मंगराव पुल के समीप तेज रफ्तार दो बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में दो युवक बुरी तरह से घायल हो गये. जिसकी पहचान हरपुर गांव निवासी 22 वर्षीय मुकेश सिंह, पिता बलि सिंह एवं 23 वर्षीय अक्षय कुमार पिता उपेंद्र सिंह के रूप में की गयी है. जिसमें अक्षय कुमार की हालत काफी गंभीर है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार की शाम लगभग 4:30 बजे नागपुर मंगराव पथ के रास्ते एक तेज रफ्तार बाइक मंगराव पुल की तरफ आ रही थी. दूसरी बाइक ईसापुर की तरफ से खीरी की तरफ जा रही थी. मंगराव पुल पर चौरास्ता होने की वजह से किसी को कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया. जिसमें एक बाइक चालक जैसे ही उतड़ी पथ की तरफ बाइक को मोड़ने का प्रयास किया. तभी विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने इसमें जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना काफी जोरदार था की गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे एक खंभे से टकरा कर नहर के बैंक किनारे गिर पड़ी. जिसमें दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी होकर गिर पड़े. टक्कर मारने वाला युवक पूरी तरह से सुरक्षित रहा जो घटना होते ही सुनसान होने का फायदा उठाकर अपनी बाइक छोड़ वहां से भागने में सफल हो गया. घटना के कुछ ही देर बाद इस रास्ते से गुजरने वाले ग्रामीणों की भींड़ इकट्ठा हो गयी. इसी समय नागपुर क्षेत्र से दौरा कर लौट रहे बसपा नेता लालजी राम, बंशनारायन राम ने घटनास्थल पर घायलों को देख इसकी सूचना राजपुर सीएचसी को दी. इसके कुछ ही देर बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस इन युवकों को ले जाने का प्रयास किया. युवकों के पहुंचे परिजनों ने इसे अपने निजी गाड़ी से इलाज के लिए वाराणसी ले गये. घटनास्थल पर पहुंची डायल 112 की पुलिस टीम ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जप्त गाड़ी के आधार पर बाइक चालक की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद आसपास से जुटे सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों का कहना था कि यहां चौरस्ता होने से उत्तर प्रदेश एवं बिहार के रोहतास एवं बक्सर जिला में जाने के लिए यह सुगम मार्ग है. जहां पर पथ निर्माण विभाग के तरफ से अभी तक कोई संकेतक बोर्ड नहीं लगा है. ऐसे में यहां आते ही लोग भूल जाते हैं कि किस रास्ते से हमें अपने स्थान तक जाना है. यहां बोर्ड के साथ ब्रेकर का भी होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel