डुमरांव (बक्सर)
कृष्णाब्रह्म थाने के पटना बक्सर एन एच 922 पर शुक्रवार की दोपहर एक हृदयविदारक सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. यह दर्दनाक घटना छोटका ढकाइच गांव के समीप हुई, जब तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक सवारों को कुचल दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बक्सर की ओर जा रहे थे. इसी दौरान छोटका ढकाइच गांव के पास पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज़ रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए घटना में एक मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नोनियापुर गांव निवासी जनार्दन नोनिया के 43 वर्षीय पुत्र संतोष नोनिया के रूप में हुई है. वहीं दूसरे मृतक की पहचान समाचार लिखे जाने तक नहीं हो सकी थी. पुलिस उसके पहचान के लिए प्रयासरत है घटना के बाद मची अफरा-तफरी एक और हादसे से बाल-बाल बचे लोगसड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों में आक्रोश और भय का माहौल देखा गया. इसी अफरा-तफरी के बीच एक और हादसा टलते-टलते रह गया, जब दो बाइक सवार एक तेज रफ्तार ट्रक के सामने अचानक आ गए. हल्का धक्का लगने के बावजूद कोई गंभीर चोट नहीं आई. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रक को रोककर स्थिति को नियंत्रण में लिया, जिससे एक और दुर्घटना टल गयी. अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी पुलिस : थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि मामला अज्ञात वाहन से टक्कर का है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. साथ ही, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि उस अज्ञात वाहन का पता लगाया जा सके. जिसने यह भीषण दुर्घटना को अंजाम दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है