10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बक्सर के नाथ बाबा मंदिर परिसर से दो कीमती चंदन पेड़ चोरी

सूबे के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं. पांच दिन पूर्व गोपालगंज जिले के थावे मंदिर में चोरी का मामला अभी थमा भी नहीं है कि दूसरी वारदात बक्सर में हो गयी.

बक्सर. सूबे के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं. पांच दिन पूर्व गोपालगंज जिले के थावे मंदिर में चोरी का मामला अभी थमा भी नहीं है कि दूसरी वारदात बक्सर में हो गयी. चोरों ने श्रीनाथ संप्रदाय के बक्सर शहर स्थित आदिनाथ अखाड़ा के सुप्रसिद्ध नाथ बाबा मंदिर परिसर से रविवार की रात मलयगिरि सफेद चंदन के दो कीमती पेड़ों को काटकर लकड़ी को गायब कर दिया. मंदिर प्रबंधन की इसकी जानकारी सोमवार की सुबह हुई. इसके बाद शहर में सनसनी फैल गयी. सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. जांच के लिए टाउन थाने के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष शंभु भगत दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर के कारिंदों से पूछताछ कर घटना की छानबीन की. फोरेंसिक साइंस लैब एवं डाग स्क्वायड की टीम भी पहुंची तथा सैंपल वगैरह इकट्ठा कर जांच के लिए साथ ले गयी. एसडीओ आवास परिसर के रास्ते घुसे चोर : मंदिर परिसर व सदर अनुमंडल पदाधिकारी का बाउंड्री वॉल सटा है. पड़ताल के बाद संभावना जतायी गयी कि चोर एसडीओ आवास परिसर स्थित पिछले हिस्से के रास्ते से अंदर प्रवेश किये और चोरी के बाद चंदन की लकड़ी लेकर उसी रास्ते से फरार हो गये. समझा जाता है कि चोरों को परिसर की गतिविधियों की सटीक जानकारी पहले से थी. लिहाजा घटना को अंजाम देकर आराम से निकल गये और किसी को भनक तक नहीं लगी. दो पेड़ों की हुई है चोरी : चोरों द्वारा परिसर में लगे दो चंदन पेड़ों की कटाई कर लकड़ी की चोरी की गयी है. इसके लिए उनके द्वारा स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक आरी का उपयोग किया गया है. एक पेड़ की कटाई जड़ के करीब से की गयी है, जबकि दूसरे वृक्ष के तने का आधा हिस्सा को काटा गया है. मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों ने कहा कि कड़ाके की ठंड के कारण वे रात को कमरे में सोये हुए थे. जिसके कारण चोरों की आहट नहीं मिली. इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा कि मंदिर प्रबंधन की तरफ से अभी कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन प्राप्त होने के बाद प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. पुलिस अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. क्या कहते हैं अधिकारी मंदिर परिसर से चंदन चोरी की घटना की जांच की जा रही है. पुलिस हर बिंदुओं पर बारीकी से पड़ताल कर रही है. मंदिर परिसर में रहने वाले लोगों की संदिग्धता से इंकार नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वहां की गतिविधियों की जानकारी बाहरी लोगों को मिलना मुश्किल है. गौरव पांडेय, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel