9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नया भोजपुर में 22 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को अहम कामयाबी मिली है.

बक्सर. जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को अहम कामयाबी मिली है. पुलिस ने तस्करी के मंसूबे पर पानी फेरते हुए 22 किलोग्राम गांजा पदार्थ जब्त की और दो तस्करों को दबोचकर उनकी योजना को विफल कर दिया. हालांकि उनके अन्य सहयोगी मौके से फरार हो गये. नया भोजपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार यह सफलता मिली. समाहरणालय स्थित पुलिस कार्यालय कक्ष में बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के माध्यम से पुलिस कप्तान शुभम आर्य ने यह जानकारी दी. पत्रकारों के समक्ष गिरफ्तार तस्करों को पेश करते हुए उन्होंने बताया कि नया भोजपुर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि नया भोजपुर पुल के नीचे एक सफेद रंग की हुंडई कार और काले–पीले रंग की टेम्पो में गांजा लोड किया जा रहा है. सूचना की पुष्टि के बाद उनके द्वारा डुमरांव एसडीपीओ पोलस्त कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की हिदायत दी गयी. जिसके आलोक में फौरन पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हुंडई कार से उतारक टेम्पो में गांजा जैसा मादक पदार्थ लोड किया जा रहा था. पुलिस को देखते ही तस्कर भागने लगे. लेकिन दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर अन्य तस्कर फरार हो गये. इसके बाद दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लाया गया. जिसमें से कुल 22 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ. सिमरी के रहने वाले हैं गिरफ्तार तस्कर : एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर जिले के सिमरी थाना क्षेत्र स्थित दुधीपट्टी के रहने वाले हैं. जिनकी पहचान विद्यासागर यादव का पुत्र अखिलेश कुमार यादव एवं चनालाल माली का पुत्र हरेंद्र माली के रूप में हुई है. इस संबंध में तस्करों के खिलाफ नया भोजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मौके से बरामद हुंडई कार व टेंपो तथा दो मोबाइल फोन को जब्त कर लिया गया है. फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी टीम में नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुमन कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel