18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस सिलिंडर फटने से घर में लगी आग, झुलसने से महिला समेत दो जख्मी

औद्योगिक क्षेत्र थाना के शेरपुर गांव में रविवार की देर रात एक मकान में घरेलू गैस सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया.

बक्सर. औद्योगिक क्षेत्र थाना के शेरपुर गांव में रविवार की देर रात एक मकान में घरेलू गैस सिलिंडर जोरदार आवाज के साथ फट गया. जिससे घर में आग लग गयी और उसकी चपेट में आकर खाने-पीने के अनाज, बर्तन एवं 20 हजार नकद समेत अन्य सामान राख हो गये. अगलगी की इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गयी और कड़ाके की ठंड के बीच ग्रामीण कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाये. यह घटना इश्रित यादव के घर घटी. जिसमें उनके परिवार के दो सदस्य सुमन देवी एवं संतोष यादव बुरी तरह झुलसकर जख्मी हो गये. जिन्हें उपचार के लिए तुरंत सदर अस्पताल ले जाकर दाखिल कराया गया. पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि वे लोग खाना खाकर घर में सोये हुए थे. उसी बीच गैस सिलिंडर में आग लग गयी और जोरदार आवाज के साथ फटने के बाद उनकी नींद खुली तो घर के सामान जल रहे थे. उन्होंने बताया कि घर में रखे गये बीस हजार नकद, अनाज, बर्तन, कपड़े वगैरह जल गये हैं. जिससे उनके सामने भूखमरी की समस्या आ गयी है. चुरामनपुर पंचायत के मुखिया धनजी पांडेय ने बताया कि आग लगने कि सूचना रात में फायर ब्रिगेड को दी गयी, लेकिन समय से नहीं पहुंचा. वहीं आपदा के तहत मिलने वाली सहायता राशि भी मुहैया नहीं करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel