कृष्णाब्रह्म. कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र अंतर्गत बलबतरा रोड से पुलिस ने शराब तस्करी के मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को 96 पीस किंगफिशर बीयर के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने तस्करों के पास से एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे हैं और बलबतरा रोड के रास्ते बाइक से शराब की खेप ले जा रहे हैं. सूचना की गंभीरता को देखते हुए शनिवार को पुलिस टीम ने अभियान चलाया. इसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध व्यक्तियों को आते देखा गया, जिन्हें रोककर तलाशी ली गयी. बाइक की जांच के दौरान उस पर लदे चार पेटी में कुल 96 पीस किंगफिशर की बीयर बरामद हुआ. मौके पर मौजूद दोनों शराब तस्करो से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम रबिन्द्र गोंड़ निवासी ग्रहथा कला, ब्रह्मपुर थाना और राहुल यादव निवासी ओझवलिया बताया दोनों शराब तस्करों के खिलाफ स्थानीय थाना में उत्पादन अधिनियम के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है