सिमरी
. एनडीआरएफ के 9वीं बटालियन के मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रखंड कार्यालय के सभागार मे आपदा से राहत व बचाव को लेकर लोगों को प्रशिक्षित किया गया. अचानक आपदा आने पर कैसे उससे बचाव किया जाए को लेकर लोगों को प्रशिक्षण दिया गया.गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय मे यह प्रशिक्षण आयोजित की जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम मे बीडीओ लोकेन्द्र यादव, सीओ भगवतीशंकर पाण्डेय, एनडीआरएफ के सहायक समादेष्टा संतोष कुमार यादव व थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय मौजूद थे.प्रशिक्षण के दौरान एनडीआरएफ की टीम ने विभिन्न प्रकार के आपदा से निबटने के लिए लोगों को दक्ष किया गया.दक्ष प्रशिक्षकों द्वारा लोगों को आपदा से बचाव व राहत के संबंध मे प्रशिक्षित किया गया. एनडीआरएफ के टीम द्वारा आपदा से बचाव को लेकर विभिन्न प्रकार का टिप्स से लोगों को अवगत कराया गया. पानी मे डूबे व्यक्ति को बचाने व शव को पानी से बाहर निकाले जाने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों की तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी गई. अचानक हार्ट अटैक आना ,रक्तस्राव को नियंत्रित करने,सीपीआर, सर्पदंश, सड़क दुर्घटना के दौरान हुई शारीरिक क्षति से संबंधित जानकारी ट्रेनरों द्वारा दी गई. चोटों को स्टेबलाइज करना,चोट की वजह से हो रहे रक्तस्राव, आगजनी से बचाव कैसे किया जाए इसकी भी जानकारी लोगों को दी गई. एनडीआरएफ की तरफ से अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, चंदन राय,आरक्षक अखिलेश यादव, धर्मेन्द्र यादव सहित आमजन मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है