23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोलंबर टर्निेंग प्वाइंट पर सुबह से ही बना रहा एनएच-922 पर जाम

नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट नगर के लिए समस्या बनी हुई है. जहां अक्सर जाम की स्थिति दोपहर तक रहती है.

बक्सर. नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट नगर के लिए समस्या बनी हुई है. जहां अक्सर जाम की स्थिति दोपहर तक रहती है. जिसके कारण आम लोगों के साथ ही विद्यालय के वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. लेकिन शनिवार को पुलिस की तत्परता व मशक्कत के बाद गाेलंबर टर्निंग प्वाइंट को छोटे वाहनों के संचालन को लेकर खाली करा दिया गया. जिससे छोटे वाहनों एवं विद्यालय के वाहनों का संचालन हो पाया. नगर का गोलंबर टर्निंग प्वांइंट नगर के लोगों के यात्रा का भी टर्निंग प्वाइंट बन गया है. यूपी के अधिकारियों से बैठक के बाद नगर के गोलंबर पर लोगों की परेशानी कुछ कम हुई थी. लेकिन इस बीच सुबह में प्रतिदिन जाम की स्थिति रह रही है. जबकि दोपहर के बाद खाली हो रहा है. शनिवार को भी लगभग चुरामनपुर तक पटना बक्सर फोर लेन पर जाम लगी रही. हालांकि प्रशासनिक निर्देश के अनुसार जाम केवल एक लेन में रही. जबकि कुछ वाहन दूसरे लेन के किनारे खड़ा हो गये थे. जिससे अन्य वाहनों कें संचालन में परेशानी का सामना करना पड़ा. जिस पर जिले के न तो प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान है और न ही ट्रैफिक विभाग का इस ओर ध्यान है. इसके साथ ही विद्यालय के वाहनों के संचालन में भी परेशानी हो रही है. जाम के कारण दो से तीन किलोमीटर की दूरी तय करने में वाहनों को घंटों समय लग रहा है. जिससे नगर वासियों को गोलंबर से पार करना मुश्किल कार्य हो रहा है.

भारी वाहनों के मुड़ने के दौरान हो रही है परेशानी : नगर के गोलंबर टर्निंग प्वाइंट एनएच 922 पर बालू लदे बड़े वाहनों के कारण जाम की स्थिति बन रही है. जहां एक साथ सभी दिशाओं से बडे वाहन पहुंच रहे हैं. जिसके कारण जाम की समस्या कायम हो रही है. गोलंबर पर चौसा के रास्ते, जासो के रास्ते, बलिया से नगर एवं पटना की ओर जाने वाले तथा भोजपुर के रास्ते बलिया एवं नगर की ओर आने वाले एवं जाने वाले वाहनों के कारण जाम की स्थिति कायम हो रही है. सभी दिशाओं से एक साथ काफी संख्या में वाहन पहुंचते है. जिससे जाम की स्थिति कायम हो रही है. सभी दिशाओं के लिए पहुंचने वाले वाहनों के लिए कोई ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण सभी दिशाओं की वाहन पहले पहुंचने के लिए एक साथ गोलंबर टर्निंग प्वाइंट पर पहुंचते हैं.

भरौली गोलंबर पर जांच के नाम पर हो रहा जाम : जिले के विद्यालयों का शैक्षणिक कार्य जाम के कारण ज्यादा प्रभावित हो गया है. जाम के कारण बच्चों को आने व जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जाम की स्थिति सुबह में ही हो गयी थी. जिससे विद्यालय के वाहनों के संचालन में परेशानी हो रही है. निर्धारित समय से विद्यालय वाहन न तो विद्यालय पहुंचे और न ही बच्चों को ही विद्यालय से घर तक पहुंंच पा रहे हैं. जिससे बच्चों को परेशानी झेलनी पड रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel