कृष्णाब्रह्म (बक्सर).
शराबबंदी कानून के उल्लंघन पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से तीन लोगों को नशे की हालत में गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर शाम छोटका ढकाइच गांव निवासी नंदू लाल मांझी और धनसोई थाना क्षेत्र के कथराई गांव निवासी राजेंद्र मुसहर को पुलिस ने शराब के नशे में पकड़ा. वहीं, रविवार को हरखाही मठिया गांव निवासी प्रदीप गिरी को भी पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार किया. तीनों आरोपितों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई. जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई. जिसके बाद तीनों को हिरासत में ले लिया गया और रविवार को न्यायिक प्रक्रिया के तहत कोर्ट में पेश किया गया. थानाध्यक्ष चंचल कुमार महथा ने बताया कि शराबबंदी कानून के उल्लंघन के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार कर विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए कोर्ट भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

