22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: कक्षाएं केवल ज्ञान प्राप्त करने का स्थान नहीं, बल्कि विद्यार्थियों की सोच, दृष्टिकोण और व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला है : प्राचार्य

इस अभियान के अंतर्गत पूरे शहर में माइक से घोषणा कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को यह संदेश दिया जा रहा है.

बक्सर

. एमभी कॉलेज बक्सर ने विद्यार्थियों को पुनः नियमित कक्षाओं से जोड़ने और शिक्षा के महत्व को समाज में और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से एक विशेष जागरूकता एवं प्रचार अभियान की शुरुआत गुरूवार को की है. कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कांत सिंह के नेतृत्व में संचालित इस मुहिम का लक्ष्य विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित 75 प्रतिशत अनिवार्य उपस्थिति को सुनिश्चित करना और विद्यार्थियों को उनके शैक्षणिक दायित्वों की ओर पुनः केंद्रित करना है. इस अभियान के अंतर्गत पूरे शहर में माइक से घोषणा कर विद्यार्थियों और अभिभावकों को यह संदेश दिया जा रहा है.कि शिक्षा जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है. कक्षा में नियमित उपस्थिति सफलता की आधारशिला है. प्रधानाचार्य द्वारा सुबह 9:30 बजे माइक के माध्यम से घोषणा वाहन को महाविद्यालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कांत सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कक्षाएं केवल ज्ञान प्राप्त करने का स्थान नहीं हैं, बल्कि वे विद्यार्थियों की सोच, दृष्टिकोण और व्यक्तित्व निर्माण की प्रयोगशाला हैं. उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें और नियमित रूप से कॉलेज आयें. उनका मानना है कि जो छात्र नियमित रूप से कक्षाओं में भाग लेते हैं, वे न केवल विश्वविद्यालय की परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हैं, बल्कि आगे चलकर प्रतियोगी परीक्षाओं और करियर निर्माण में भी बेहतर प्रदर्शन करते हैं.एमभी कॉलेज बक्सर की शैक्षणिक संरचना और सुविधाएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर सुदृढ़ की जा रही हैं. यहां संचालित बीसीए और बीबीए जैसे पाठ्यक्रम अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा अनुमोदित हैं, जो विद्यार्थियों को प्रबंधन और तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में आधुनिक अवसर प्रदान करते हैं. साथ ही कॉलेज में मनोविज्ञान, इतिहास, हिंदी और राजनीति विज्ञान जैसे महत्वपूर्ण विषयों में स्नातकोत्तर कक्षाएं भी उपलब्ध हैं. जिससे उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्थानीय स्तर पर ही अवसर प्राप्त हो रहा है. कॉलेज का पुस्तकालय और अध्ययन कक्ष अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हैं. जहां सैकड़ों पुस्तकों, जर्नल्स और डिजिटल संसाधनों की व्यवस्था है.इसके अतिरिक्त, कॉलेज में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर ओबीसी विद्यार्थियों के लिए प्राक प्रशिक्षण के सहयोग से विशेष कक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिससे उन्हें रोजगार और करियर निर्माण की दिशा में अतिरिक्त सहयोग मिलता है. इस विशेष अभियान का मूल उद्देश्य केवल उपस्थिति बढ़ाना ही नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों के बीच शिक्षा के प्रति एक नई चेतना और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना भी है. शहर भर में गूंजते संदेश आओ कक्षा लौटें, भविष्य को संवारें और 75 प्रतिशत उपस्थिति, 100 प्रतिशत सफलता विद्यार्थियों और अभिभावकों को यह स्मरण कराते हैं कि शिक्षा ही वह शक्ति है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाती है. समाज को प्रगति की दिशा में आगे बढ़ाती है. प्रधानाचार्य प्रो. कृष्णा कांत सिंह के नेतृत्व में चल रही यह मुहिम केवल कॉलेज की शैक्षणिक अनुशासन को सुदृढ़ करने का प्रयास नहीं है, बल्कि यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, जिम्मेदारी और भविष्य निर्माण की चेतना जगाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है. एम.भी. कॉलेज का परिवार अपने विद्यार्थियों का हृदय से स्वागत करता है और यह विश्वास व्यक्त करता है कि नियमित उपस्थिति के साथ विद्यार्थी न केवल अपनी शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित करेंगे बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी सार्थक योगदान देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel