10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: ज्वेलरी दुकान में सेंधमारी, चोरों ने उड़ाये 15 लाख के गहने

अनुमंडल के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिला गांव में रविवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी.

डुमरांव

. अनुमंडल के कोरानसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत मठिला गांव में रविवार की रात एक बड़ी चोरी की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी. चोरों ने यहां स्थित आरोही ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान को निशाना बनाया और करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. थानाध्यक्ष स्वाति कुमारी ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस लगातार जांच कर रही है उन्होंने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज और फॉरेंसिक रिपोर्ट महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

आधी रात को दी वारदात को अंजामजानकारी के अनुसार, घटना रविवार की देर रात लगभग एक बजे की है. छह की संख्या में पहुंचे चोरों ने पहले दुकान का शटर तोड़ा और फिर अंदर घुसकर तिजोरी का लॉक तोड़ दिया. तिजोरी में रखे लाखों रुपये मूल्य के गहने निकालने के बाद उन्होंने सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ने की कोशिश की. हालांकि, इसके बावजूद उनकी गतिविधियां कैमरे में कैद हो गई.

सुबह दुकान खोलते ही उड़े दुकानदार के होशसोमवार की सुबह जब दुकानदार धीरज कुमार सोनी रोज की तरह दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला टूटा पड़ा है. अंदर पहुंचते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. तिजोरी टूटी हुई थी और उसमें रखे कीमती गहने गायब थे. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर जुट गए.

पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचीघटना की जानकारी मिलते ही कोरानसराय थाना प्रभारी स्वाति कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने दुकान का मुआयना किया बाद में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची और मौके से कई अहम साक्ष्य जुटाएसीसीटीवी में दिखे चोरहालांकि चोरों ने वारदात के बाद सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया था, लेकिन तब तक उनकी गतिविधियां रिकॉर्ड हो चुकी थी. फुटेज में साफ दिख रहा है कि छह चोर रात के अंधेरे में दुकान पर पहुंचे और शटर तोड़ अंदर दाखिल हुए. कुछ ही मिनटों में उन्होंने तिजोरी को तोड़ा और गहने लेकर फरार हो गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel