15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्राइबेकर में चौसा को हराकर बक्सर की टीम ने फुटबॉल टूर्नामेंट पर जमाया कब्जा

प्रखंड के पवनी खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मैच शनिवार को बक्सर और चौसा की टीमों के बीच खेला गया.

चौसा. प्रखंड के पवनी खेल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताबी मैच शनिवार को बक्सर और चौसा की टीमों के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले का फैसला टाईब्रेकर के जरिए हुआ, जिसमें बक्सर ने चौसा को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम कर लिया. इससे पहले टूर्नामेंट के खिताबी मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य डॉ मनोज कुमार यादव, मुखिया पूनम ओझा, पूर्व झारखंड प्रभारी सह राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ज्ञानेश्वर गोंड़ एवं आरएलएम जनजाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गोंड़ ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिली. दूसरे हाफ में भी खेल बेहद रोमांचक रहा. अंतिम दस मिनट में दोनों टीमों ने एक-एक गोल कर स्कोर बराबर कर लिया, जिसके बाद मुकाबला टाईब्रेकर में गया. टाइब्रेकर में बक्सर ने 1-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया. पुरस्कार समारोह में विजेता टीम को अतिथियों द्वारा शील्ड प्रदान की गयी. इस अवसर पर डॉ मनोज कुमार यादव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हार से सीख लेकर ही जीत का स्वाद मिलता है. इसलिए खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए. मैच में मनीष दुबे ने रेफरी की भूमिका निभायी, जबकि दीपक कुमार और विजय कुमार सिंह लाइन मैन रहे. आयोजन को सफल बनाने में पंकज सिंह, गणेश सर, उपेंद्र पासवान, रामजीत गोंड़, विकास सिंह, श्रीकांत शर्मा, रवि प्रकाश गुप्ता, अभिषेक यादव, विजय रजक, विजय कुमार, नीरज ठाकुर, अमित ठाकुर सहित अन्य युवाओं का सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel