13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: महादेवा घाट पर स्नान के दौरान डूब रहे युवक की साथी युवकों ने बचायी जान

शनिवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने गए एक युवक फिसल कर गहरे पानी में चला गया. और उसकी जान खतरे में पड़ गयी.

चौसा. शनिवार की सुबह गंगा नदी में स्नान करने गए एक युवक फिसल कर गहरे पानी में चला गया. और उसकी जान खतरे में पड़ गयी. हालांकि युवक को डूबता देख साथी युवकों ने साहसी कदम उठाते हुए उसे डूबने से बचा लिया. बताया जा रहा है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महादेवा घाट पर चौसा स्टेशन निवासी संतोष माली का 18 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार अपने दोस्तों के साथ स्नान करने गया था. स्नान के दौरान घाट की सीढ़ियों पर जमा कीचड़ और पानी की वजह से अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा के तेज बहाव में बहने लगा. यह देखकर घाट पर मौजूद अन्य लोग शोर मचाने लगे. मौके पर मौजूद कुछ युवकों ने साहस दिखाते हुए नदी में छलांग लगाई और डूबते प्रिंस को बाहर निकाला. आनन-फानन में प्रिंस को बेहोशी की हालत में चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया. जहां इलाज चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना की सूचना पर उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विकास राज भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित को अस्पताल पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभायी. इस घटना के बाद महादेवा घाट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने प्रशासन से घाट पर फिसलन रोकने और बचाव प्रबंध करने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को टाला जा सके. ग्रामीणों की माने तो महादेवा पक्की सीढ़ी घाट के नीचे काफी कचरा भरा हुआ है. जिससे घाट पर गंगा स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel