राजपुर. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चौसा कोचस मुख्य मार्ग पर कोचाढी गांव स्थित थर्मल पावर प्लांट के गेट के समीप तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से 18 वर्षीय एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. जिसकी पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के बारूपुर पंचायत के उत्तमपुर गांव निवासी विश्वकर्मा पासवान के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार छठु पासवान का पुत्र विश्वकर्मा पासवान भलुहा बाजार में फुटपाथी कपड़ा की दुकान चलाता है. वह किसी काम से अपने दोस्त का बाइक लेकर बक्सर गया था. जहां से शुक्रवार की देर शाम वह वापस अपने गांव की ओर लौट रहा था. जैसे ही वह चौसा थर्मल पावर प्लांट के गेट के समीप पहुंचा तभी विपरीत दिशा से तेज गति में जा रहे ट्रक ने इसके बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जोरदार था की बाइक के परखच्चे उड़ गए और वह भी बेसुध होकर घटनास्थल पर गिर पड़ा. रोड पर अफरा तफरी का माहौल हो गया. अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर भाग निकला. आसपास मौजूद लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इसे अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. जिसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसकी सूचना परिजनों को दी गयी. खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. मुफस्सिल थाना के अपर थाना अध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया जायेगा. इस घटना को लेकर गहन जांच की जा रही है. इस घटना से आहत ग्रामीणों ने भी गहरी दुख संवेदना व्यक्त की है. बारूपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मिथिलेश पासवान ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

