12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध नर्सिंग होम में प्रसव के दौरान महिला की मौत, आशा पर गंभीर आरोप

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं.

डुमरांव. कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला गांव में एक गर्भवती महिला की मौत के बाद स्वास्थ्य व्यवस्था की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गये हैं. मृतका के पति राजेश कानू ने आशा और एक निजी क्लिनिक पर लापरवाही व धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक जनवरी 2026 की सुबह लगभग चार बजे राजेश कानू की पत्नी उषा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. इसी दौरान गांव की आशा जानकी देवी उनके घर पहुंची. प्रारंभिक जांच के बाद आशा ने महिला को अनुमंडल अस्पताल डुमरांव ले जाने की बात कही. इसके बाद आशा, राजेश कानू और उनकी मां फुलझारो देवी गर्भवती महिला को इ-रिक्शा से लेकर निकले. पीड़ित परिवार का आरोप है कि आशा अनुमंडल अस्पताल ले जाने के बजाय निजी स्वार्थ के चलते डुमरांव ट्रेनिंग के समीप स्थित एक गली में एक कथित लेडिज डॉक्टर के क्लिनिक में महिला को भर्ती करा दिया. परिजनों का कहना है कि वह महिला डॉक्टर नहीं थी और बिना किसी जानकारी या सहमति के गर्भवती महिला को एक कमरे में बंद कर इलाज किया जाता रहा. परिजनों के अनुसार, इलाज के दौरान अंदर से महिला की चीख-पुकार सुनायी देती रही, लेकिन आशा और कथित डॉक्टर ने मिलने की अनुमति नहीं दी. दोपहर करीब 2:30 बजे महिला को बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद एंबुलेंस से उसे बक्सर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजन वापस क्लिनिक पहुंचे और 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही कथित महिला डॉक्टर क्लिनिक में ताला लगाकर फरार हो चुकी थी. पुलिस ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है. अंतिम संस्कार में व्यस्त रहने के कारण पीड़ित परिवार ने 3 जनवरी 2026 को कोरानसराय थाने में आवेदन दिया. पीड़ित ने दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. इस घटना के बाद क्षेत्र में अवैध नर्सिंग होम और आशा की भूमिका को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel