24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: जिला प्रशासन के लिए भूमि सर्वे बना चुनौती, कर्मियों के इस्तीफे का दौर जारी

बड़ी संख्या में सर्वेक्षण कर्मियों को नियोजित किया गया था. हालांकि बड़ी संख्या में भूमि सर्वेक्षण कर्मी नौकरी छोड़ रहे हैं.

बक्सर.

जिले में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है. बड़ी संख्या में सर्वेक्षण कर्मियों को नियोजित किया गया था. हालांकि बड़ी संख्या में भूमि सर्वेक्षण कर्मी नौकरी छोड़ रहे हैं.

एक बार फिर से नौ अमीन सहित एक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, पांच कानूननगो ने इस्तीफा दे दिया है. ये सभी लोग जिले के विभिन्न प्रखंडों में काम कर रहे थे. राजस्व व भूमि सुधार विभाग के भू अभिलेख व परिमाप निदेशालय ने त्यागपत्र स्वीकृत भी कर लिया है. सरकार को भूमि सर्वेक्षण का काम समय पर पूरा करने में कठिनाई का सामना करना पडेगा. वही जितना ही भू सर्वे के काम तेजी में लाने के लिए सरकार के द्वारा बंदोबस्त पदाधिकारी पर दबाव बनाया जा रहा है. उतना ही सर्वें का काम पूरा करना कठिन होते जा रहा है. बड़ी संख्या में भर्ती अमीन अपने पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं. बड़ी संख्या में भर्ती अमीन अपने पदों से त्यागपत्र दे रहे हैं.जिससे भूमि सर्वेक्षण पर संकट मंड़राता दिख रहा है.

नौकरी छोड़ रहे सर्वेक्षण कर्मी : गौरतलब है कि इस प्रक्रिया के तहत, बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके बाद, विभाग द्वारा सर्वे कर्मियों को काउंसलिंग में भाग लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र ( एनओसी ) भी निर्गत किए गए हैं. उसके बाद सुचारू रूप से काम भी चल रहा था लेकिन एका एक भारी संख्या में सर्वेक्षण कर्मी त्यागपत्र दे रहे हैं.

सर्वे कर्मियों का इस्तीफा स्वीकार : हालांकि, भर्ती प्रक्रिया के बाद, जिले में भूमि सर्वेक्षण के दौरान सर्वे कर्मियों द्वारा नौकरी छोड़ने का सिलसिला शुरू हो गया है.जिले में कुल 10 सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 16 कानूननगो, 201 अमीन का योगदान कराया गया था. लेकिन वर्तमान में नौ सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, 11 कानूननगो, 182 अमीन कार्यरत हैं. अब तक कुल 25 सर्वेक्षण कर्मियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है, और भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने सभी का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel