बक्सर .
मगध एक्सप्रेस में सवार एक यात्री से मोबाइल की चोरी कर भाग रहा चोर को रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने दबोच लिया. उसकी पहचान जिले के औद्योगिक क्षेत्र थाना के बड़की सारिमपुर निवासी धर्मनाथ यादव के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई. आरपीएफ ने उसके द्वारा चुराया गया मोबाइल बरामद कर लिया है. विक्की कुमार को इससे पहले कई बार ट्रेन में चोरी के आरोप में जेल भेजा जा चुका है. इसकी पुष्टि करते हुए बक्सर आरपीएफ पोस्ट के निरीक्षक प्रभारी कुंदन कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में अधिकारी एवं जवानों द्वारा गश्ती की जा रही थी. उसी दौरान एक शातिर चोर को गाड़ी संख्या 20802 मगध एक्सप्रेस से मोबाइल चोरी कर के भागते हुए देखा गया. इसके बाद उसे खदेड़कर रंगे हाथ पकड़ लिया गया. इसके बाद उसकी तलाशी कर यात्री से चुराया गया वीवो ब्रांड के महंगा मोबाइल को बरामद किया गया. जिस मोबाइल को मगध एक्सप्रेस में चढ़ने के क्रम में यात्री से चुरा लिया था. उन्होंने बताया कि हिस्ट्री खंगाला गया तो वह एक शातिर अपराधी निकला. पीड़ित यात्री फिरोज खान कोइरपुरवा बक्सर का निवासी है. जो बक्सर से पटना साहिब जाने के लिए ट्रेन में सवार हो रहा था. टीम में उप निरीक्षक दिनेश चौधरी, सउनि योगेंद्र कुमार यादव, प्र.आ. मुकेश रोशन एवं प्र.आ. बृजेश राय शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

