बक्सर. विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार के अंतर्गत संचालित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के परिसर में 15 से 17 जनवरी 2026 तक तीन दिवसीय पटना प्रमंडलीय सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव उमंग–26 का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के प्राचार्य प्रो डॉ रामनरेश राय ने मुख्य अतिथि जिला उप विकास आयुक्त, निहारिका छवि (आइएएस), विशिष्ट अतिथि डॉ अमृता सिन्हा, प्राचार्य, बीसीइ बख्तियारपुर एवं डॉ मनीष कुमार, प्राचार्य, एसइसी सासाराम के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. इस मौके पर प्राचार्य ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को सशक्त बनाने का प्रभावी माध्यम हैं. उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया तथा आयोजन की सफलता के लिए आयोजकों, प्राध्यापकों एवं छात्रों के प्रयासों की सराहना की. कार्यक्रम में पटना प्रमंडल के अंतर्गत आने वाले भोजपुर, बक्सर, सासाराम, कैमूर, बख्तियारपुर एवं चण्डी से आए छात्र-छात्राओं एवं प्राध्यापकों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस मौके पर डीडीसी ने कहा कि अपने द्वारा रचित प्रेरक पंक्तियां सुनाकर विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण की भावना को सशक्त किया. उनके विचारों से विद्यार्थियों में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार हुआ. इस सफल आयोजन का समन्वय एवं संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक गौरव परमार, गौतम कुमार एवं अजय प्रभाकर द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

