ब्रह्मपुर. जवही गांव में बक्सर कोईलवर तटबंध पर गुरुवार की रात वहां की कैंप पुलिस द्वारा भारी मात्रा में शराब पकड़े जाने के बाद तस्करों के दो गुट आपस में भिड़ गये. इस दौरान तस्करों द्वारा 10 से 12 राउंड फायरिंग भी की गयी. लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ और ना तस्कर ही पकड़ में आये. बताया जाता है कि पुलिस को यूपी से शराब लाने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शराब से भरे कार और दो बाइक को पकड़ लिया. पुलिस के कब्जे से शराब छुड़ाने के लिए तस्करों द्वारा प्रयास किया गया. इसी दौरान तस्कर का दूसरा गुट वहां पहुंच गया और तस्करों के दोनों गुट शराब के लिए भीड़ गये और गोलीबारी भी की. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि तस्करों द्वारा पांच राउंड फायरिंग की गई है और उन लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने एक कार, दो बाइक और 148 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है. घटना में पुलिस की भूमिका काफी संदिग्ध है और एक भी तस्कर पकड़ में नहीं आये. 15 से 20 तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

