चौसा. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रखण्ड सभागार में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के उद्देश्य से किया गया. जिसका उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ह्रषिकेश कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. टीएलएम मेला में प्रखण्ड अंतर्गत सभी सीआरसीसी से 11 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया. शिक्षकों ने गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, हिंदी सहित विभिन्न विषयों से संबंधित शिक्षण सामग्री और नवाचारी गतिविधियों का प्रदर्शन किया. निर्णायक टीम व अधिकारियों ने बारी-बारी से सभी स्टॉलों का अवलोकन किया. जिसमें शिक्षकों ने बताया कि प्राथमिक स्तर के बच्चों को हिंदी विषय में भाषा ज्ञान के साथ संख्या ज्ञान को सरल और रोचक तरीकों से सिखाया जा सकता है. पर्यावरण शिक्षा के तहत जल चक्र और जल संरक्षण जैसे विषयों को गतिविधि आधारित शिक्षण के माध्यम से समझाने पर जोर दिया गया. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ह्रषिकेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए ऐसे टीएलएम मेले अत्यंत आवश्यक हैं. शिक्षकों द्वारा प्रदर्शित गतिविधियों और शिक्षण सामग्री को विद्यालयों में लागू कर बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाने पर बल देते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और नवाचार से ही गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार संभव है. टीएलएम शिक्षकों को शिक्षा के प्रति स्वयं का लगाव बढ़ाने का अवसर देता है और बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि पैदा करता है. इससे बच्चे रटकर पढ़ने के बजाय विषयों को गहराई से समझ पाते हैं. मेले के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडल में अवधेश कुमार विश्वकर्मा, सुभाष कुमार, अरविंद सिंह और मनीष कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

