सिमरी. सूबे में योग्य व पात्र किसानों को शत-प्रतिशत सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर पंचायत स्तर पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर लगाया गया है. शिविर में कर्मियों की तैनाती की गयी है, ताकि अधिक से अधिक किसानों को पंजीकरण किया जा सकें. इसी क्रम में शनिवार को राजस्व व भूमि सुधार विभाग के विशेष सचिव अरुण सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के भकुरा, सिमरी सहित अन्य गांवों का दौरा कर लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया. विशेष सचिव ने किसान पंजीकरण शिविर की प्रगति की समीक्षा की व शिविर में मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में संबंधित कर्मियों व अधिकारियों को निर्देशित किया की एक भी पात्र किसान पंजीकरण से वंचित नहीं रहे, इसका ख्याल रखना है. उन्होंने कहा कि पंजीकरण कार्य में तेजी लाया जाए ताकि तय समय सीमा के अंदर फार्मर रजिस्ट्री का कार्य पूरा हो सकें. उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में प्रदेश भर में ढाई लाख किसानों का पंजीकरण का लक्ष्य रखा गया है. वहीं एसडीओ राकेश कुमार ने एकौना, खंधरा, पडरी सहित अन्य गांवों में लगाये गये किसान पंजीकरण कैम्प का निरीक्षण किया व प्रतिनियुक्त कर्मियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. औचक निरीक्षण के दौरान ई-केवाईसी की प्रगति,कार्य व्यवस्था,एवं किसानों की उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की समीक्षा की गयी. विदित हो कि जो किसान व जमीन मालिक समय रहते ई-केवाईसी नही कराते है और फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड नहीं बनवाते हैं. उन्हे भविष्य में सरकारी योजनाओं से वंचित होना पड़ सकता है. अधिकारियों द्वारा किसानों से अपील किया गया कि समय सीमा में अपना इ-केवाइसी एवं किसान पंजीकरण कार्ड बनवा लें, ताकि योजनाओं का लाभ मिल सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

