बक्सर. सूबे में शराबंदी के बावजूद तस्कर अपने हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं. वे पुलिसिया खौफ से बेखौफ अपने धंधे को अंजाम देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. हालांकि गाहे-बगाहे पुलिस भी उनके हथकंडों को नाकाम कर उनके मंसूबे पर पानी फेर देती है. उसी क्रम में बुधवार को मद्य निषेध विभाग की टीम को वीर कुंवर सिंह चेकपोस्ट के पास बड़ी कामयाबी मिली. उतर प्रदेश की सीमा से जोड़ने वाले गंगा पर बना पुल के रास्ते पहुंचे एक पिकअप से भारी मात्रा में शराब बरामद हुई. संदिग्ध हालत में पिकअप को देख चेकपोस्ट के पास मद्य निषेध पुलिस ने तलाशी ली. जिसमें शराब बरामद हुई. उक्त वाहन में 100 कॉर्टन विदेशी शराब लोड थी. पुलिस ने वाहन समेत शराब को जब्त कर ली है. जब्त शराब में विदेशी ब्रांड की 50 कॉर्टन ऑफिसर चॉइस एवं 50 कॉर्टन 8 पीएम ब्रांड की शराब है. जिसकी कुल मात्रा 864 लीटर है. पुलिस को देख पिकअप छोड़ तस्कर व ड्राइवर फरार होने में कामयाब हो गये. इस संबंध में मद्य निषेध अधीक्षक अशरफ जमाल ने बताया कि शराब समेत वाहन को जब्त कर फरार तस्करों की तलाश शुरू कर दी गयी है. उनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

