16.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंदिर से चंदन चोरी कांड में लकड़ी बरामदगी के बाद ठंडी हुई पुलिस

नगर के चरित्रवन स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर से दो पेड़ों की चोरी मामले में लकड़ी की बरामदगी के बाद पुलिस ठंडी पड़ गयी.

बक्सर. नगर के चरित्रवन स्थित श्रीनाथ बाबा मंदिर परिसर से दो पेड़ों की चोरी मामले में लकड़ी की बरामदगी के बाद पुलिस ठंडी पड़ गयी. नतीजा यह है कि इस अति चर्चित चोरी कांड का रहस्य अभी भी बरकरार है. चोरों का पता नहीं चलने से से पुलिस की कार्य प्रणाली पर संशय गहराने लगा है. जाहिर है कि श्रीनाथ बाबा मंदिर व सदर एसडीओ आवास परिसर की दीवार सटी है. पुलिस की तहकीकात में यह स्पष्ट हुआ था कि चोर एसडीओ परिसर से होकर ही मंदिर परिसर में प्रवेश किए थे तथा दो वृक्षों की कटाई के बाद उसकी पूरी लकड़ी को लेकर चोर उसी रास्ते से निकल भागे थे. यही हीं इस चोरी में जिस सीढ़ी व रस्सी का उपयोग किया गया था वह भी एसडीओ आवास परिसर की ही बतायी जा रही थी. हालांकि जिले से बाहर होने के चलते चोरी की रात एसडीओ वहां मौजूद नहीं थे. वही मंदिर के महंत भी पहले से अन्य प्रदेश के अपने पीठ के शाखा मंदिर में विराजमान थे. रहस्यमयी ढंग से बरामद हुई चोरी की लकड़ी : अति सुरक्षित परिसर से 21 दिसंबर की रात चोरी की घटना के बाद अपनी भद्द पिटती देख पुलिस काफी सक्रिय हुई और रहस्यमयी तरीके से आधी लकड़ी 28 दिसंबर को और शेष 30 दिसंबर को एक ही जगह यमुना घाट से बरामद हो गय, क्योंकि घाट के आसपास रहने वाले लोगों को भी वहां लकड़ी होने की जानकारी तभी मिली जब पुलिस वहां पहुंची. ऐसे में सवाल उठता है कि पुलिस को वहां चोरी की लकड़ी होने की जानकारी किससे मिली. पुलिस उस सूचनादाता का नाम आज तक उजागर नहीं की और कांड के उद्भेदन होने तक गोपनीयता बरतने का हवाला देकर चुप्पी साध ली. अब घटना के बीस दिनों बाद भी इस कांड के एक भी चोर की गिरफ्तारी न होना पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel