23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर व टुड़ीगंज आरओबी से जुड़ेगा ब्रह्मपुर बाइपास से प्रखंड कार्यालय तक का पथ : नितिन नवीन

पथ निर्माण मंत्री व बक्सर के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन के कर कमलों द्वारा बुधवार को 19.74 करोड़ की लागत से एनएच-922 ब्रह्मपुर बाईपास से ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय तक के पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया.

ब्रह्मपुर. पथ निर्माण मंत्री व बक्सर के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन के कर कमलों द्वारा बुधवार को 19.74 करोड़ की लागत से एनएच-922 ब्रह्मपुर बाईपास से ब्रह्मपुर प्रखंड कार्यालय तक के पथ के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. मंत्री ने कहा कि ब्रह्मपुर बाइपास से करीब 1.5 किलोमीटर की दूरी पर ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर अवस्थित है, जिसके कारण इस पथ पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों एवं पूजा-पाठ के लिए हर साल लाखों श्रद्धालुओं बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर आते हैं साथ ही आरा-बक्सर एन एच-922 होने के कारण आसपास के क्षेत्र से भारी वाहनों का परिचालन इसी सड़क से होता है, जिस वजह से यहां प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती. इस सड़क का चौड़ीकरण होने से श्रद्धालुओं सहित अन्य लोगों को भी सुविधा होगी. बक्सर के इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर टुंडी आरओबी को भी स्वीकृति मिल गयी है, जल्द ही इसका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जायेगा. प्रखंड कार्यालय तक जाने वाली सड़क को टुंडी आरओबी से जोड़ा जायेगा. टुड़ीगंज आरओबी के निर्माण से बक्सर शहर के उत्तरी और दक्षिणी हिस्से को जोड़ेगा. 76 करोड़ रुपये की लागत से इस आरओबी का निर्माण होगा. इसके निर्माण से बक्सर से रोहतास जाना आसान हो जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में स्वीकृत बड़ी मस्जिद से जेल रोड तक का पथ, ज्योति चौक से बक्सर गोलंबर तक और भोजपुर-सिमरी के मजबूतीकरण के कार्य को भी जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश अधिकारियों को दे दिया गया है. वहीं शिलान्यास के बाद मंत्री द्वारा बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ, ब्रह्मपुर धाम पहुंचकर दर्शन-पूजन की एवं जनकल्याण की भावना के साथ राज्य के सुख-समृद्धि हेतु कामना की. इस अवसर पर डुमरांव अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भुवन जी, छोटे तिवारी उर्फ धीरेंद्र तिवारी, सुबोध जयसवाल, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही.

डीलक्स शौचालय सहित 19.74 करोड़ विभिन्न योजनाओं का होगा कार्य : ब्रह्मपुर. स्थानीय नगर पंचायत के जिम्मे डीलक्स शौचालय दिया जायेगा. ब्रह्मपुर बाइपास से प्रखंड कार्यालय तक सड़क की कुल लंबाई 2.50 किलोमीटर है. यह सड़क एन एच-922 बाइपास ब्रह्मपुर के पास से आरंभ होती हैं. एनएच-922 अंडर पास से ब्रह्मपुर चौरस्ता तक पथ ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल, डुमरांव के क्षेत्राधीन है, जिसकी लंबाई लगभग 250 मीटर एवं चौड़ाई 3.75 मीटर है. किमी 0.250 ब्रह्मपुर चौरस्ता से किमी 2.50 प्रखंड कार्यालय, ब्रह्मपुर तक पथ, पथ प्रमंडल, बक्सर के क्षेत्राधीन है, जिसकी चौड़ाई 5.50 मीटर है. ब्रहमेश्वर नाथ मंदिर एनएच-922 बाइपास से लगभग 1.30 किमी पर अवस्थित है. इस निर्माण कार्य में कुल 19.74 करोड़ की लागत आयेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel