कृष्णाब्रह्म. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में सामाजिक मर्यादा को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आयी है. स्कूल जा रही एक छात्रा के साथ रास्ते में अश्लील टिप्पणी और अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला उजागर हुआ है. पीड़िता की मां ने जब इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. इस घटना के बाद पीड़िता के बयान पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपितों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

