बक्सर. जन शिक्षण संस्थान द्वारा सोमवार को मझरियां स्थित व्यावसायिक केंद्र पर पूर्व प्रशिक्षणार्थियों की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने अपने-अपने व्यवसायिक अनुभव साझा किए तथा प्रशिक्षण के उपरांत स्वरोजगार की दिशा में हुई प्रगति की जानकारी दी. कार्यक्रम में उपस्थित जन शिक्षण संस्थान, बक्सर के संस्थापक चेयरमैन निर्मल सिंह ने कहा कि यह संस्थान के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि जेएसएस बक्सर द्वारा जिले में संचालित लगभग 40 केंद्रों से प्रशिक्षित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं युवतियां आज सफलतापूर्वक अपना स्वयं का व्यवसाय स्थापित कर रही हैं.सिलाई, कटाई, कढ़ाई, ब्यूटीशियन, जूट उत्पाद, गुड़िया निर्माण जैसे कार्यों के माध्यम से जेएसएस बक्सर की महिलाएं रोजगार के नए और सकारात्मक मानक स्थापित कर रही हैं. संस्थान की निदेशक मधु सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को बाजार से जोड़ने के लिए समय-समय पर प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता रहा है. उन्होंने जानकारी दी कि प्रशिक्षणार्थियों द्वारा निर्मित बाजार-योग्य डॉल, चादर पेंटिंग, कढ़ाई एवं ज्वैलरी को आगामी वर्ष अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, प्रगति मैदान, नई दिल्ली में स्टॉल आबंटन हेतु भेजने के लिए संस्थान प्रयासरत है. जिसके लिए संस्थापक चेयरमैन का आश्वासन भी प्राप्त हो चुका है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मझरियां वार्ड सदस्य दिनेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने मझरियां में फलतापूर्वक व्यावसायिक केंद्र संचालन के लिए जन शिक्षण संस्थान के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार सिंह, अनुदेशिकाएं पुष्पा देवी, श्रुति श्रीवास्तव, चंदा देवी सहित लगभग 165 पूर्व प्रशिक्षणार्थियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

