29.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: 20 सूत्री की पहली बैठक में योजनाओं में अनियमितता बरतने का छाया रहा मुद्दा

नवगठित बीस सूत्री समिति की पहली बैठक सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में आयोजित की गयी.

बक्सर. नवगठित बीस सूत्री समिति की पहली बैठक सदर प्रखंड के कल्याण भवन के सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष अजय वर्मा ने की. बीस सूत्री की बैठक में अंचल, स्वास्थ्य, शिक्षा, नगर परिषद, आंगनबाड़ी, बिजली सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान कई योजनाओं में अनियमितताओं का मुद्दा जोरशोर से उठा. सदस्यों ने प्रखंड क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रतीक्षा सूची में नाम जोडने के नाम पर अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगाया. साथ ही नल जल एवं मनरेगा जैसी पीडीएस डीलरों पर आरोप लगाते हुए 5 यूनिट की जगह 4 का यूनिट अनाज देने को लेकर भी चर्चा की गयी तथा इस पर जांच की मांग की गयी. वहीं, मनरेगा के द्वारा किए गए कार्यों में भी असंतोषजनक को सवालों का जवाब मिला एवं बिजली विभाग पर भी आरोप लगाया गया कि जहां तहां पोल ठीक नहीं है.

20 सूत्री के सदस्य ददन पासवान कहां कि दाखिल खारिज के म्यूटेशन में बहुत समय लगता है. 20 सूत्री के सदस्य सोनु राय पंचायती राज्य विभाग के द्वारा सोलर स्ट्रीट लाइट जो लगाया गया है उसमें से बहुत सारे बंद है उन सभी का जांच होनी चाहिए. 20 सूत्री के सदस्य पंकज मानसिंका ने कहाँ कि शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था नहीं है जिसके वजह से शहर में आने वाले महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है. वही कहाँ कि नगर परिषद के द्वारा स्टेशन रोड में आंबेडकर चौक के पास में अस्थाई पार्किंग जोन बनाया गया था जो कि वर्तमान में अतिक्रमण का शिकार हो गया है. जिसके वजह से आऐ दिन जाम का समस्या बना रहता है. 20 सूत्री के सदस्य ज्वाला सैनी ने कहाँ कि नगर परिषद के द्वारा खुले में मांस की बिक्री किया जा रहा है. ऐसे में शहर में आने जाने वाले लोग काफी समस्या हो रहा है. प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे, सदर सिओ प्रशांत शांडिल्य, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ममता कुमारी, प्रखंड संख्याकी पदाधिकारी विकास कुमार , विश्वनाथ कुमार, दीपक कुमार सिंह, राजेश कुशवाहा, कंचन देबी, प्रमोद चौहान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel