बक्सर. स्वीप कार्यक्रम के तहत आइसीडीएस की आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा डुमरांव में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को मतदान की अहमियत बताई गई और मताधिकार के प्रयोग की प्रेरणा दी गयी. पोषण माह के साथ जोड़ते हुए आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से मतदान से संबंधित चित्र उकेरे गये और प्रत्येक मतदाता को भयमुक्त, पारदर्शी एवं स्वैच्छिक रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संदेश दिया गया. कार्यक्रम के अंत में सेविकाओं द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं ग्रामीणों को मतदाता शपथ दिलाये गये. जिसमें सभी ने संकल्प लिया कि वे स्वयं मतदान करेंगे और अपने परिवार एवं समुदाय को भी मतदान हेतु प्रेरित करेंगे. जिलाधिकारी का संदेश : जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे प्रभावी माध्यम मतदान है. सो प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाएं, युवा और प्रथम बार के मतदाता इस अभियान की रीढ़ हैं. ऐसे में सभी नागरिक भयमुक्त वातावरण में मतदान केंद्र तक जाकर और लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

