15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से गिरकर बहन के घर जा रहे वृद्ध किसान की मौत, गांव में शोक की लहर

अनुमंडल क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव के एक 70 वर्षीय वृद्ध किसान की दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर नेऊरा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी.

डुमरांव. अनुमंडल क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव के एक 70 वर्षीय वृद्ध किसान की दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर नेऊरा स्टेशन के समीप ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. मृतक की पहचान हरिद्वार यादव उर्फ हरिद्वार पहलवान, पिता स्वर्गीय धर्मदेव यादव के रूप में हुई है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार यादव पेशे से किसान थे. बीते सितंबर माह में उनकी पत्नी रामझरिया देवी का निधन हो गया था. पत्नी के निधन के बाद से वे मानसिक रूप से काफी परेशान और दुखी रहने लगे थे. बताया गया कि बुधवार की रात वह मधुपुर स्थित अपनी बहन के घर जाने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान दानापुर-डीडीयू रेलखंड पर नेऊरा स्टेशन के पास अत्यधिक भीड़ के कारण वह चलती ट्रेन से गिर पड़े. गुरुवार की सुबह इस घटना की सूचना परिजनों को मिली. सूचना मिलते ही परिजन नेऊरा स्टेशन पहुंचे. रेलवे प्रशासन और स्थानीय पुलिस द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शव को गांव लाया गया. गांव में जैसे ही शव पहुंचा, माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया. मृतक के परिवार में तीन पुत्र और दो पुत्रियां हैं. उनके सबसे बड़े पुत्र उपेंद्र यादव बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. दूसरे पुत्र जितेंद्र यादव केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में सेवा दे रहे हैं, जबकि तीसरे पुत्र विजय शंकर यादव रेलवे विभाग में कार्यरत हैं. घटना की जानकारी मिलते ही पूरा परिवार गहरे सदमे में है. ग्रामीणों ने बताया कि हरिद्वार यादव मिलनसार, सरल स्वभाव और मेहनती किसान थे. पत्नी की मृत्यु के बाद से वे अक्सर चिंतित और उदास रहते थे. इस दुखद हादसे ने परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है. परिजनों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने की मांग की है. घटना के बाद सरपंच प्रतिनिधि भरत चौधरी, भाजपा नेता रोहित सिंह, समाजसेवी अवधेश यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने मृतक के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel