13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस से एक युवक को किन्नरों ने फेंका नीचे, टूटा पैर

बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में सफर कर रहे एक युवक को किन्नरों ने पांडेयपट्टी रेलवे क्राॅसिंग के समीप ट्रेन से नीचे फेंक दिया.

बक्सर, बुधवार की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस के सामान्य बोगी में सफर कर रहे एक युवक को किन्नरों ने पांडेयपट्टी रेलवे क्राॅसिंग के समीप ट्रेन से नीचे फेंक दिया. जिसमें 21 वर्षीय युवक की एक पैर हड्डी तीन जगह टूट गयी. हालांकि यहां आउटर पर कुछ समय के लिए ट्रेन खड़ी रही. हालांकि स्थानीय लोगों ने ट्रेन से नीचे गिरे युवक को बक्सर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद रेलवे चिकित्सक डॉ हरिओम उपाध्याय ने घायल युवक का इलाज कर दूसरी ट्रेन के माध्यम से उसे हाजीपुर के लिए रवाना की. हालांकि इस घटना को लेकर बक्सर आरपीएफ इंसपेक्टर कुंदन कुमार और स्टेशन मास्टर कमलेश कुमार सिंह ने अनभिज्ञता जाहिर की. बताया जाता है कि अहमदाबाद -बरौनी एक्सप्रेस के सामान्य बोगी से 21 वर्षीय महेश कुमार पिता सतन पासवान सफर कर रहे थे. महेश कुमार अहमदाबाद से अपने पिता के दाह संस्कार में भाग लेने के लिए हाजीपुर जा रहा था. मगर जैसे ही ट्रेन बक्सर स्टेशन के समीप पहुंचा तभी कुछ किन्नर युवक से पचास रुपये नजराना मांगने लगे. युवक ने अपनी पॉकेट से पांच सौ रुपये का नोट निकालकर किन्नरों को दिया. मगर किन्नर पांच सौ रुपये के नोट को लौटने के लिए तैयार नहीं हुए. जिसे लेकर युवक से उलझ गए. इसी दौरान किन्नरों ने पांडेयपट्टी आउटर के पास युवक को ट्रेन से नीचे फेंक दिया. हालांकि इस दौरान ट्रेन की रफ्तार धीमी था. फिर भी युवक के एक पैर की हड्डी तीन जगहों पर टूट गयी. पैर फैक्चर हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel