12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंस्पायर अवार्ड मानक में सहभागिता के प्रति विद्यालयों के शिक्षक जगे, लक्ष्य के करीब पहुंचा जिला

जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बक्सर के संयुक्त प्रयास से इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिले में वर्ग 6 से वर्ग 12 के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की नींद अब खुली है.

बक्सर. जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग बक्सर के संयुक्त प्रयास से इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत जिले में वर्ग 6 से वर्ग 12 के विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की नींद अब खुली है. जिसके कारण अब नवाचार आईडिया अपलोड करने में काफी तेजी से काम हो रहा है. जिसके कारण लक्ष्य का 90 प्रतिशत तक नवाचार आईडिया अपलोड हो सका है. 30 सितंबर 2025 तक इन्नोवेटिव आईडियाज अपलोड करने की अंतिम तिथि है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा चंदन कुमार द्विवेदी ने इसके लिए विधिवत पत्र निकालकर प्रधानाध्यापक और विज्ञान शिक्षक को प्रेरित किया. विद्यालय और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के बीच समन्वय भी स्थापित हुई. प्रखंड स्तर पर टीम के माध्यम से इन्नोवेटिव आइडियाज अपलोड करने में जिला बक्सर विगत सारे अपने ही रिकॉर्ड को सुधारते हुए काफी लम्बी छलांग लगायी है. जिसके कारण 2 हजार 525 नवाचार आइडिया को अपलोड किया गया. विगत वर्ष जिला बक्सर में अपनी उपस्थिति राष्ट्रीय स्तर पर भी दर्ज कराई पिछले सत्र में 69 नन्हे वैज्ञानिकों को भारत सरकार के द्वारा बैंक के माध्यम से 10 हजार की प्रोत्साहन राशि भी प्राप्त हुई. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा कार्यालय के युद्ध स्तर पर प्रयास से बक्सर ने लगभग 2 हजार 525 के आंकड़े को पार कर गया है. इन्नोवेटिव आइडियाज अपलोड करने में सफलता प्राप्त की है. राज्य सरकार द्वारा दिए गए लक्ष्य का लगभग 90 प्रतिशत कार्य करते हुए जिला को उचित सम्मान दिलाने का कार्य हुआ हैं. शिक्षक डॉ मनीष कुमार शशि ने बताया कि टीम बक्सर ने ज़िला पटना, गया, नालन्दा, भोजपुर, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार जैसे बड़े जिला को पीछे छोड़ते हुए अपनी मेहनत का परिचय दिया है. 15 सितंबर तक केवल 2 हजार 200 की संख्या पर पहुंचा था. लेकिन तिथि में विस्तार के साथ ही संबंधित शिक्षकों में तेजी आयी है. जिससे 2 हजार 525 के आंकड़े पर जिला नवाचार आइडिया के मामले में पहुंच गया है. राज्य स्तर पर सर्वश्रेष्ठ 10 में बक्सर ने अपने स्थान को बनाया है. छोटा जिला होने के बावजूद अच्छा कार्य हुआ है. प्रतिशत के आधार पर पूरे बिहार में बक्सर ने पांचवां स्थान प्राप्त किया है.

निजी विद्यालयों का नहीं दिख रहा दिलचस्पी : जिले के सभी यूडायस प्राप्त विद्यालयों को इस योजना में शामिल होना है. लेकिन नीजी विद्यालय इस योजना के प्रति दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. जिसके कारण जिला अभी तक 90 प्रतिशत ही लक्ष्य को प्राप्त कर सका है. जबकि जिले के यूडायस रजिस्टर्ड सभी विद्यालयों को इसमें शामिल होना है. जानकारी के अनुसार इस योजना के प्रति केंद्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय भी अपनी दिलचस्पी नहीं दिखाया है. जिसके कारण विभाग से जारी लक्ष्य को अभी जिला प्राप्त नहीं कर सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel